करौली. शहर के तीन बड़ पर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर लॉकडाउन होने के कारण अवकाश चल रहा है. कोरोना संकट की घड़ी में प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन बच्चों को घर से पढ़ाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत जूम एप्लीकेशन, व्हाट्सएप द्वारा सीधी कक्षाएं अध्यापकों के द्वारा ली जा रही हैं. जिससे कि बच्चों की पढ़ाई ना रुके और वो घर पर ही प्रैक्टिकली और थ्योरिटिकल अपनी तैयारी कर सकें.
सेंटर मैनेजर शैलेश जोशी ने बताया कि हमारे यहां समस्त ट्रेनर अपने-अपने ट्रेड की क्लास ऑनलाइन चला रहे हैं. छात्र भी इस कड़ी में हिस्सा ले रहे हैं और घर पर पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेकअप की क्लास कोऑर्डिनेटर आकांक्षा शर्मा, फील्ड टेक्नीशियन की क्लास राजीव और अन्य ट्रेनर अपने-अपने ट्रेड की क्लास ले रहे हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन में कर रहे थे इश्कबाजी, गांव वालों ने ऐसे सिखाया सबक, VIDEO VIRAL
ऑनलाइन क्लास में उन्हें स्क्रीन शेयर, वाइट बोर्ड, ऑनलाइन ग्रुप एक्टिविटी, रिज्यूम मेकिंग, वीडियो मेकिंग, इंटरव्यू एक्टिविटी आदि तरह से बच्चों को मोटीवेट करके पढ़ाया जाता है. छात्रों को प्रतिदिन नए टास्क दिए जाते हैं, जिससे फ्री समय में वो घर पर उसे कर सकें. इसके अलावा अध्यापक प्रतिदिन वीडियो बनाकर प्रेजेंटेशन तैयार करके छात्रों के साथ उनके ग्रुप में शेयर करते है. जिसे सभी विद्यार्थी देखकर समझ सकें और लॉकडाउन के दौरान बच्चों से सभी ट्रेनर टच में रहे और उन्हें ज्ञान दिया जा सके.