करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे में कोरोना महामारी के संकट के दौर में चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब प्रशासन का साथ देने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. जिससे प्रशासन एवं चिकित्सालय प्रशासन को संबल मिलने लगा है. इसी क्रम में कस्बे के समाजसेवी यासीन खान की ओर से मंगलवार को उपखंड प्रशासन को 6 ऑक्सीजन सिलेंडरो की मदद दी गई है.
बता दें कि समाजसेवी की ओर से ये ऑक्सीजन सिलेंडर उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा को भेंट किए गए हैं. इस मदद के लिए प्रशासन ने समाजसेवी का आभार जताया है. इससे पूर्व भी उक्त समाजसेवी की ओर से उपखंड प्रशासन को 16 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए थे. इसके साथ ही समाजसेवी की तरफ से भविष्य में भी उपखंड प्रशासन का सहयोग करने का विश्वास दिलाया है.
पढ़ें: रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर
गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते इन दिनों चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. ऐसे में उपखंड प्रशासन की ओर से पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था जुटाई जा रही है.
इसके अलावा उप-जिला कलेक्टर दुर्गाप्रसाद मीणा की ओर से कस्बे सहित क्षेत्र के व्यापारी, भामाशाह और आमजन से कोरोना महामारी में चिकित्सा उपकरण व अन्य संसाधन जुटाने में मदद के लिए आगे आने की अपील की गई है.