करौली. करौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को करौली एवं हिण्डौन के कारागृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जेलरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान करौली जेल मे तीन कोरोना पॉजिटिव बंदी मिले जिन्हें पृथक कर जेल के आईसोलेशन वार्ड मे रखा गया है. जिनका उपचार होता हुआ मिला.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को उप कारागृह हिण्डौन सिटी और जिला कारागृह करौली का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बिन्दुओं के अन्तर्गत कारागार की क्षमता, निरीक्षण के वक्त कारागार में निरूद्ध बंदियों की संख्या, कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या, पॉजिटिव बंदियों हेतु उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं का विवरण, कारागार में आवश्यक मेडिकल सुविधा का विवरण एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के प्रकाश में अन्य बिन्दुओं को निरीक्षण में शामिल किया गया.
पढ़ें- लॉकडाउन का पहला दिन, करौली के बाजारों में उमड़ी भीड़
सचिव ने बताया कि उप कारागृह हिण्डौन में 81 बंदी तथा जिला कारागृह करौली में 118 बंदी निरूद्ध मिले. निरीक्षण के दौरान उपस्थित जेलर से जेल की आवश्यक व्यवस्थओं, बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए.
उपकारागृह हिण्डौन पर उपस्थित जेलर किशन चन्द मीना ने बताया कि जेल के पास ही सिटी डिस्पेंसरी संचालित है जिसके चिकित्सक मय मेडिकल टीम की ओर से उप कारागृह में निरूद्ध बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने बताया कि उपकारागृह में स्थाई मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था नहीं है. एक चिकित्सक व एक नर्सिंग स्टाफ को अंशकालिन लगाया गया है.
जिला कारागृह करौली पर उपस्थित जेलर ने बताया कि कारागृह के तीन बंदी कोरोना पॉजिटिव है जिनका पुनः सैम्पल लिया गया है. अभी उनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. तीनों बंदियों को पृथक से जेल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया हैै, जिनका उपचार चल रहा है. जेलर ने बताया कि कारागृह पर एक चिकित्सक व एक नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है, जिनके द्वारा बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. निरीक्षण के दौरान सचिव ने जिला कारागृह करौली व उप कारागृह हिण्डौन के जेलर को निर्देश दिये कि बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जावे तथा कोविड-19 गाइडलाइन की कठोरता से पालना की जाए.