करौली. जिले के जोडली गांव निवासी संजय मीना को नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था गांधी पीस फाउंडेशन काठमांडू ने अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है. उनको यह पुरस्कार वर्तमान समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में बेजुबान पशु-पक्षियों, जानवरों और असहाय निर्धन-गरीब लोगों की सहायता के दिया गया है. संजय मीणा और उनकी टीम द्वारा जमीनी स्तर पर किये उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें अंतर्राष्ट्रीय संस्था गांधी पीस फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. लाल बहादुर राणा ने ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र भेज कर सम्मानित किया हैं.
नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था गांधी पीस फाउंडेशन काठमांडू के प्रिसिडेंट डॉ. लाल बहादुर राणा ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट के समय विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन काठमांडू ने संजय मीना को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित करते हुए प्रशंसा अवार्ड भेजा हैं. उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए सराहना की हैं. संजय मीना को नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित करने पर परिजनों सहित गांव के लोगों में खुशी की लहर होने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने गर्व जताया है.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस
बता दें, जिले के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत जोडली के रहने वाले काडु राम मीणा के पुत्र संजय मीणा जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. कोरोना संकट के समय बेजुबान पशु पक्षियों, जानवरों व गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लि अब तक 15 हजार से अधिक लोगों को खाने के पैकेट और 275 से अधिक परिवारों को राशन किट सहित 1500 से अधिक मास्क वितरित करवा चुके हैं.