करौली. जिले की बालघाट थाना पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर करौली पुलिस अधीक्षक की तरफ से दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
थानाधिकारी मुरारी लाल मीना ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत दो हजार रुपए के इनामी वांछित आरोपी रामराज गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गांव पैंचला मोड से गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2013 में बालघाट थाना क्षेत्र के कटारा अजीज गांव में ग्रामीणों के साथ मुजाबंद हुई थी. उस मुजाबंद मामले के बाद आरोपी रामराज फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद में युवती के साथ गैंगरेप और हत्या को लेकर गुस्से में है राजस्थान
फरारी के दौरान आरोपी ने टोडाभीम इलाके से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. दोनों ही प्रकरण में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी पर एसपी करौली की ओर से दो हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी के भाई फतेहसिंह को भी पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही गिरफ्तार किया था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.