करौली. जिले के संविदा कर्मी एएनएम/ जीएनएम ने अपनी स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप नियुक्ति दिलवाने की मांग की.
संविदा कर्मी एएनएम/ जीएनएम नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक जयपुर की ओर से दिनांक 28 अप्रैल 2020 को स्थाई नियुक्ति के आदेश दिए गए थे. उक्त आदेशों की पालना में नर्सिंग कर्मी शुक्रवार को ज्वाइनिंग रिपोर्ट देना चाहते है. जिसके लिए समस्त नर्सिंग कर्मी सीएमएचओ करौली के पास गए तो उन्होंने ज्वाइनिंग लेने से इनकार कर दिया और कहा कि जो जहां पर काम कर रहा है वहीं पर काम करें. जबकि जो फ्रेशर थे उनको ज्वाइनिंग दे रहे हैं और जो नर्सिंग कर्मी लंबे समय से नियमित काम कर रहे हैं. उनको नियुक्ति नहीं दी जा रही है. नर्सिंगकर्मियों की मांग है कि समस्त नर्सिंगकर्मियों को ज्वाइनिंग के आदेश दिलवाए जाएं.
बता दें कि बीते दिनों नर्स सीधी भर्ती 2018 की सरकार की ओर से नियुक्ति का रास्ता साफ कर देने के बाद ज्वाइनिंग के पेंच से आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को जिले के नर्सेज कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सोशल डिटेंस का ध्यान रखते हुए प्रदर्शन किया.
पढ़ें- करौली में युवाओं ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने का संदेश
इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शीघ्र ज्वाइनिंग दिलवाने की मांग की. नर्सो ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रेशर नर्सेज को ज्वाइनिंग दी जा रही, जबकि पहले से लगे हुए नर्सों को ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है. सीएमएचओ की ओर से पहले की जगह पर ही कार्य करने की बात बोलकर ज्वाइनिंग लेने से इनकार कर दिया है. जिससे नर्सों में आक्रोश व्याप्त है.