करौली. जिलेभर में रविवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली. आसमान में काले बादलों के साथ बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई. देखते-ही देखते तेज हवाओं के अंधड के झोंकों के साथ बारिश शुरु हो गई. जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी सूचना है. जिससे किसानों की भी चिंता बढ़ गई है. वहीं जिले में बीते दो दिन से बड़े तापमान में आसमान से गिरी बूंदों से लोगो को राहत की सांस मिली.
दरअसल रविवार देर शाम जिले में बीते दो दिनों से गर्मी के तेवरों के बीच मौसम का अचानक मिजाज बदल गया. तेज हवा अंधड के साथ बारिश होने लगी. जिले के सनेट, पटोदा, खेड़ा जमालपुर, महावीरजी, कांचरोली, फुलवाड़ा सहित आसपास के गांवों में चने के आकार के ओले गिरने की भी सूचना है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं. वहीं जिन किसानों की फसलें खेत में कटकर रखी हुई हैं उन्हें भारी नुकसान हो सकता है.
वहीं कुछ दिनों से जिले में गर्मी ने अप्रैल महीने मे ही मई और जून महीने जैसे अपने तेवर दिखा रहे थे. तापमान में तेजी को देखते हूए.. बारिश से तापमान में गिरावट हुई एवं लोगों को गर्मी से राहत मिली. तापमान बढ़ोतरी के चलते दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था.