ETV Bharat / state

पुजारी हत्या मामलाः घटनास्थल पर जुटे बड़े नेता, कहा- मांगे पूरी होने के बाद ही करेंगे अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:26 PM IST

करौली में बुधवार को पुजारी को जमीन विवाद में गांव के कुछ दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. जिससे पुजारी की मौत हो गई. जिले में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ही पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तमाम बड़े नेता घटनास्थल पर शव के साथ धरना दे रहे हैं. साथ ही नेताओं का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी शव का अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे.

पुजारी को जिंदा जलाया, Priest burnt alive
घटनास्थल पर जुटे बड़े नेता

करौली. जिले में बुधवार को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबू वैष्णव को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. इस घटना के बाद अब जिले में सियासत तेज हो गई है. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तमाम बड़े नेता घटनास्थल पर शव के साथ धरना दे रहे हैं. इधर घटना स्थल पर चल रहे धरने में अब लगातार न्याय दिलाने की मांग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

पुजारी हत्या मामले में बड़े नेताओं ने रखी कई मांगे

करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बुकना गांव में बुधवार को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबू वैष्णव को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. घटना के बाद से पूरे राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, घटना स्थल पर सियासत तेज हो गई है. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तमाम बड़े नेता घटनास्थल पर जुट गए हैं और धरना दे रहे हैं. इधर घटना स्थल पर चल रहे धरने में अब लगातार न्याय दिलाने की मांग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. धरने में बीजेपी करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया भी पहुंचे.

पढ़ेंः करौली में पुजारी की हत्या के बाद चाकसू में भी युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, सरपंच प्रत्याशी के बेटे पर हमला

धरना दे रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरना स्थल पर बैठ गए हैं. वही, 12 घंटे से अधिक समय से शव पीड़ित के घर में रखा हुआ है लेकिन प्रशासन के उच्च अधिकारी अभी तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचे. शुक्रवार को जब अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर पीड़ित के घर पहुंचे तो पीड़ित के परिजनों की हालत ज्यादा खराब ना हो इसके लिए चिकित्सा टीम को पाबंद किया था.

पढ़ेंः पुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

लेकिन चिकित्सा टीम भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पीड़ित के घर से शुक्रवार को ही वापस चली गई और भूख प्यास से व्याकुल पीड़ित के परिजनों की हालत भी अब खराब होती जा रही है. ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरीके से लामबंद हो गए हैं. ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक मृतक बाबू पुजारी का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा और धरना जारी रहेगा.

करौली. जिले में बुधवार को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबू वैष्णव को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. इस घटना के बाद अब जिले में सियासत तेज हो गई है. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तमाम बड़े नेता घटनास्थल पर शव के साथ धरना दे रहे हैं. इधर घटना स्थल पर चल रहे धरने में अब लगातार न्याय दिलाने की मांग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

पुजारी हत्या मामले में बड़े नेताओं ने रखी कई मांगे

करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बुकना गांव में बुधवार को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबू वैष्णव को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. घटना के बाद से पूरे राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, घटना स्थल पर सियासत तेज हो गई है. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तमाम बड़े नेता घटनास्थल पर जुट गए हैं और धरना दे रहे हैं. इधर घटना स्थल पर चल रहे धरने में अब लगातार न्याय दिलाने की मांग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. धरने में बीजेपी करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया भी पहुंचे.

पढ़ेंः करौली में पुजारी की हत्या के बाद चाकसू में भी युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, सरपंच प्रत्याशी के बेटे पर हमला

धरना दे रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरना स्थल पर बैठ गए हैं. वही, 12 घंटे से अधिक समय से शव पीड़ित के घर में रखा हुआ है लेकिन प्रशासन के उच्च अधिकारी अभी तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचे. शुक्रवार को जब अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर पीड़ित के घर पहुंचे तो पीड़ित के परिजनों की हालत ज्यादा खराब ना हो इसके लिए चिकित्सा टीम को पाबंद किया था.

पढ़ेंः पुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

लेकिन चिकित्सा टीम भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पीड़ित के घर से शुक्रवार को ही वापस चली गई और भूख प्यास से व्याकुल पीड़ित के परिजनों की हालत भी अब खराब होती जा रही है. ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरीके से लामबंद हो गए हैं. ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक मृतक बाबू पुजारी का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा और धरना जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.