करौली. पुलिस कर्मियों ने मंगलवार को भाईदूज के दिन होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिले के पुलिस कर्मियों की ओर से करौली थाने सहित पुलिस लाइन में जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. बैंड और डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. जिला मुख्यालय पर सुबह पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस में पहुंच कर साथियों को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी.
वहीं कोतवाली थाना परिसर और पुलिस लाइन में पुलिस वालों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी. डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली हर्ष उल्लास और खुशी मनाने वाला पर्व है. सब पुलिसवालों ने मिलकर आज होली खेली एक दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गुलाल से होली खेली और धमाल मचाया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में बजे गीत, पुलिसकर्मियों ने खेली होली
इस पर्व को लेकर पूरे देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है. इसी को लेकर आज पुलिस थाना परिसर में भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए होली का पर्व मनाया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी सहित थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.