करौली. जिले के मंडरायल कस्बे स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास की कालोनी मे चंबल लिफ्ट परियोजना के तहत लगी पाइपलाइन दो महीने से टूटी पड़ी है. जिसे ठीक कराने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने परियोजना के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने पाइपलाइन को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है.
चंबल लिफ्ट परियोजना के तहत लगी पाइपलाइन दो महीने से टूटे होने की वजह से लोग काफी परेशान है. पाईप में से लगातार पानी निकल रहा है जिस वजह से रास्ते मे कीचड़ हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं. और अभी तक पाइपलाइ को दुरस्त नहीं किया है.
पढ़ेंः पहलवानों की जोर आजमाइश में 'धम्पु' ने जीता दंगल केसरी का खिताब
लगातार पानी बहने के कारण सड़कों पर किचड़ हो गया है. जिसके चलते आम लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है. बुधवार को स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई. लिफ्ट परियोजना की टूटी पड़ी पाइपलाइन को जल्द ही ठीक कराने की मांग की है. लोगों ने बताया की 2 महीने से रास्ते में पानी भरा होने के कारण घर मकान की दीवारों में सीलन होने लगी है. जिससे घर मकानों के ढहने की भी संभावना बनी हुई है.