करौली. जिले के हिण्डौन स्थित मण्डवरा रोड के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने नगर परिषद हिण्डौन के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद द्वारा हटाए जाने वाले अतिक्रमण को रोकने की मांग की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी.
संघर्ष समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल ने बताया कि नगर परिषद हिण्डौन द्वारा मंडावरा रोड पर बिना किसी प्रस्ताव, बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने की कोशिश की जा रही है. पूर्व में कॉलोनी वासियों ने सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने के लिए ज्ञापन दिया था. ऐसे में ना तो आज तक कोई नाली बनी ना ही कोई सड़क है
पढ़ेंः अजमेर में 26 और 27 फरवरी को होगा प्रकृति मेले का आयोजन.
नगर परिषद के पास मण्डवरा रोड के लिए कोई प्लानिंग नही है. ना ही कोई बजट है. फिर क्यों दुकानों-मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. अगर नगर परिषद ने बिनी कार्य योजना के मकान दुकानों को ध्वस्त किया तो लोगों की रोजी रोटी छीन जाएगी. जिससे हजारों की संख्या में लोग को बेरोजगार हो जाएंगे. इससे मण्डवरा रोड स्थित कॉलोनी वासियों में भारी रोष व्याप्त है.