करौली. कोरोना वायरस संकट के बीच रविवार को जिलेभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस दौरान लोगों ने घरों में ही रहकर योगाभ्यास किया. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के निवासियों से अपील की गई की घरों में रहकर सोशल डिटेंसिंग की पालन करते हुए योग दिवस मनाएं.
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए योग शरीर की इम्यूनिटि पावर बढ़ाता है. इसलिए आमजन अगर योगाभ्यास करेंगे तो निश्चित अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा पाएंगे. आज के भौतिकवादी युग में व्यक्ति परंपरागत खेल, पैदल चलने और शारीरिक कार्य करने की प्रवृत्ति को छोड़ चुका है. इसलिए आज जरूरत है की हम पहले की तरह पारंपरिक खेल, व्यायाम, सुबह जल्दी उठना, पैदल चलने सहित नियमित रूप से योगाभ्यास करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए और सरकार के निर्देश के बाद जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया.
पढ़ेंः जयपुर के 234 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू
लोगों से घरों में ही योगाभ्यास करने की अपील की गई. स्काउट गाइड के उपप्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे चौबे पाड़ा में योग प्रशिक्षक मुकुट बिहारी शर्मा के नेतृत्व मे सोशल डिंटेसिंग के साथ योगासन किया गया. इस दौरान गलवान घाटी मे शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई. साथ ही सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया.
बता दें की योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. लेकिन यह पहला मौका है जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.