करौली. जिले में शनिवार को गुढाचंद्रजी मार्ग पर स्थित घटवासन देवी के मंदिर के पास एक अनियंत्रित कार खाई में गिर गई. हादसे में एक जन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. बता दें कि गंभीर घायल को गुढाचंद्रजी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार नादौती उपखंड कार्यालय में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत जीतेंद्र योगी और एडवोकेट आदेश चतुर्वेदी अपनी कार से गुढ़ाचंद्रजी जा रहे थे. गुढ़ाचंद्रजी के समीप घटवासन देवी मन्दिर के पास घुमाव पर बेकाबू होकर कार सीधे खाई में जा गिरी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों की मदद से खाई से बाहर निकलवाकर गुढ़ाचंद्रजी अस्पताल में पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
जहां चिकित्सकों ने रोसी गांव निवासी सूचना सहायक जितेंद्र योगी को मृत घोषित कर दिया. वहीं नादोती निवासी आदेश चतुर्वेदी की हालात गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही नादौती एसडीएम रामनिवास मीणा, तहसीलदार पंखीलाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. जगराम मीणा और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बता दें कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.