करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को राष्ट्रपति महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 मार्च 2021 दांडी मार्च दिवस से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ.
बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने संबंधित अधिकारियों को उक्त वर्षगांठ मनाने के संबंध मे निर्देश जारी किए. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला स्तर पर 12 मार्च को प्रातः 8 बजे लगभग 70 बच्चों की गांधीजी की वेशभूषा मे रैली आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण आवश्यक तैयारिया पूर्व मे ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.
रैली का समापन स्वतंत्रता सैनानी चिरंजी लाल सी.सै. स्कूल मे स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और भजन संध्या के साथ किया जाएगा. नगर परिषद आयुक्त को इस दौरान टैन्ट, पेयजल, माइक सहित अन्य तैयारिया करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को विचार गोष्ठी आयोजित करने, ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक समस्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारिया करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बड़ी चूक: कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा, दिव्यांग आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास प्रभातीलाल जाट, महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजक प्रेमसिंह माली सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.