करौली. जिले के सपोटरा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आरबीएसके टीमों की ओर से स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित किए गए बच्चों की बीमारियों का इलाज विशेषज्ञों की ओर से किया गया. वहीं, इस शिविर के माध्यम से ईएनटी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, त्वचा रोग और सामान्य बीमारियों के 92 बच्चों को उपचार दिया गया.
ब्लॉक सीएमएचओ धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी में आरबीएसके की टीमों की ओर से 92 बच्चों को चयनित किया गया. इस शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भीकम चंद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता, शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एल अग्रवाल, फिजीशियन डॉ. ऋषिराज शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र गुर्जर, नेत्र सहायक अकरम खान ने बच्चों की बीमारियों की गहनता से जांच कर उनका उपचार किया.
पढ़ें- करौलीः छात्राओं ने किया थाने का भ्रमण, थाना अधिकारी ने दी कानून की जानकारी
इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 33 बच्चों के नेत्र जांच, 37 बच्चों की स्क्रीन टेस्ट, 17 बच्चों के नाक-कान-गला, एक बच्चे के श्वसन रोग संबधित बीमारी और 4 बच्चों की अन्य बीमारियों का उपचार किया गया. इस दौरान डॉ. नवल किशोर सैनी, डॉ. पुरुषोत्तम शर्मा सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.