करौली. जिले में आरोपियों के खिलाफ लगातार धरपरड़ अभियान चलाया जा है. इसी क्रम जिले के लांगरा थाना पुलिस ने रविवार को किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर बंदूक और जिंदा कारतूस जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: जब आबादी क्षेत्र में पहुंचा 20 फिट लंबा अजगर...
लांगरा थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाए जा रहे है. इसी के तहत रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि, एक व्यक्ति के पास एक अवैध हथियार है. उसे लेकर किसी वारदात की फिराक में देवी का डांडा बुगडार में घूम रहा है. सूचना पर लांगरा पुलिस ने मौके पर पहुंच नाकाबंदी और घेराबंदी कर मुलजिम मेघराम उर्फ मोधराम मीणा निवासी बुगडार के कब्जे से एक देसी हथकड सिंगल शॉट 315 बोर बंदूक और जिंदा कारतूस 315 बोर को जब्त किया गया है.
आरोपी पर बिना लाइसेंस के अवैध देसी हथियार लेकर घूमने के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी से हथियार एवं जिंदा कारतूस की खरीद-फरोख्त की पूछताछ भी की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर रखा है. जो विशेष रुप से अवैध हथियार धारकों पर निगरानी रखने का काम करती है.