ETV Bharat / state

करौली का मंडरायल इलाका बना जुआरियों का अड्डा, पुलिस पर मिलीगत का आरोप

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:29 PM IST

करौली का मंडरायल इलाका जुआरियों और सटोरियों का अड्डा बना हुआ है. बता दें कि कस्बे में धड़ल्ले से जुआ और सट्टे का कारोबार चरम पर चल रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है.

Zooariya Adda becomes Mandrayal area of ​​the district, karauli news, करौली न्यूज

करौली. जिले के मंडरायल उपखंड में इन दिनों जुआरियों और सटोरियों का अड्डा बना हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा हुआ है. वहीं लोगों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों को जुआ और सट्टे पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन उसका भी कोई खास असर नजर नहीं आया.

जिले का मंडरायल इलाका बना जुआरियों अड्डा

कस्बे के लोगों का आरोप है की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते कस्बे में जुआरियों और सटोरियों का कारोबार पनप रहा है. मंडरायल कस्बे मे बीते दो साल पहले भी तत्कालीन एसपी अनिल कयाल के निर्देशन मे सट्टे पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी, जिसमें पुलिस ने लाखों रुपए सटोरियों से बरामद किये थे.

पढ़ेंः करौली में छात्र नेताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की रखी मांग

कस्बे के युवाओं ने बताया की इलाके में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है. कस्बे के हर गली, मोहल्ले में जुआरियों और सटोरियों के आतंक को देखा जा सकता है, जिससे कई जिंदगी और परिवार बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इसके लिए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की, जिससे कस्बे में खुशहाली और शांति बनी रहे. वहीं मामले में थाना अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया की पुलिस द्वारा बीते दिन ही सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 1120 रुपये जब्त किए गए थे.

करौली. जिले के मंडरायल उपखंड में इन दिनों जुआरियों और सटोरियों का अड्डा बना हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा हुआ है. वहीं लोगों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों को जुआ और सट्टे पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन उसका भी कोई खास असर नजर नहीं आया.

जिले का मंडरायल इलाका बना जुआरियों अड्डा

कस्बे के लोगों का आरोप है की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते कस्बे में जुआरियों और सटोरियों का कारोबार पनप रहा है. मंडरायल कस्बे मे बीते दो साल पहले भी तत्कालीन एसपी अनिल कयाल के निर्देशन मे सट्टे पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी, जिसमें पुलिस ने लाखों रुपए सटोरियों से बरामद किये थे.

पढ़ेंः करौली में छात्र नेताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की रखी मांग

कस्बे के युवाओं ने बताया की इलाके में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है. कस्बे के हर गली, मोहल्ले में जुआरियों और सटोरियों के आतंक को देखा जा सकता है, जिससे कई जिंदगी और परिवार बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इसके लिए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की, जिससे कस्बे में खुशहाली और शांति बनी रहे. वहीं मामले में थाना अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया की पुलिस द्वारा बीते दिन ही सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 1120 रुपये जब्त किए गए थे.

Intro:करौली का मंडरायल इलाका जुआरियों और सटोरियों का अड्डा बना हुआ है.कस्बे मे धडल्ले से जुआ सट्टे का कारोबार चरम पर.जिसके चलते कई घर भी तबाह हो गये. लेकिन पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.जिसके चलते जुआरियों सटोरियों के दिनोंदिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं..


Body:करौली का मंडरायल इलाका बना जुआरियों सटोरियों का अड्डा,कारोबार के चलते कई घर हुऐ तबाह,

करौली

करौली का मंडरायल कस्बे इन दिनों जुआरियों और सटोरियों का अड्डा बना हुआ है..कस्बे मे नये नये युवा इस कारोबार की गिरफ्त मे आकर अपने जीवन को बरबाद करने मे लगे हूऐ है.कस्बे मे खुलेआम जुआरी ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए नजर आते हैं. तो वहीं सटोरिया सट्टे की खाई वाली करते हुए देखे जा सकते हैं.. कस्बे में जुआरियों और सटोरियों के चलते कई घर तबाह भी हो गये है.. लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है. कस्बे के लोगों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों को जुआ और सट्टे पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन भी सौपे. लेकिन उसका भी कोई खास असर नजर नही आया.. कस्बे के लोगों का आरोप है की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते कस्बे में जुआरियों और सटोरियों का कारोबार पनप रहा है. मंडरायल कस्बे मे बीते दो साल पहले भी तत्कालीन एसपी अनिल कयाल के निर्देशन मे सट्टे पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.जिसमे पुलिस ने लाखो रूपये सटोरियों से बरामद किये थे. उस समय सटोरियों पर हुई कारवाई के बाद बाजार में चर्चाओं का विषय बना रहा था.लेकिन अब पुलिस छोटे-मोटे सटोरियों को गिरफ्तार कर. करवाई दिखाई देती है. लेकिन बड़े सटोरियों पर कार्रवाई के नाम पर सभी दावे फैल होते नजर दिखाई देते हैं.अभी भी लाखों रुपए की तादाद में  कस्बे में आए दिन सट्टा लगाया जाता है.

कस्बे के युवाओं ने बताया की इलाके में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है. कस्बे के हर गली. मोहल्ले में जुआरियों और सटोरियों के आतंक को देखा जा सकता है. जिससे कई जिन्दगी और परिवार बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इसके लिए  एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की. जिससे कस्बे में खुशहाली और शांति बनी रहे.

वही मामले में थाना अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया की पुलिस द्वारा बीते दिन ही सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 1120 रुपये  जप्त किए हैं. मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी.अगर लोगो की सुचना मिलेगी तो तुरंत कारवाई की जायेगी.

वाईट-----सौरभ युवा नेता

वाईट---महेंद्र चोधरी थानाधिकारी,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.