हिण्डौन सिटी (करौली). इन दिनों क्रिकेट की सबसे बड़ी T-20 लीग यानी IPL चल रहा है. इस लीग के शुरू होते ही सटोरी भी एक्टिव हो जाते हैं. जिले में भी बड़े पैमाने पर सट्टा बाजार चल रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस की स्पेशल टीम ने एक सटोरी को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से सट्टा उपकरण और 35 हजार रुपए बरामद किए हैं.
स्पेशल टीम के प्रभारी यदुवीर सिंह ने बताया कि, उन्हें आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगने की लगातार खबरे मिल रही हैं. ऐसे में सटोरियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम और करौली कोतवाली पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए चटीकना मोहल्ले में पहुंंची. वहां पर करीब 10 लोग एक स्थान पर जमा थे. जो पुलिस को देखकर लोग भाग गए. लेकिन एक व्यक्ति को पुलिस ने रुपयों के साथ घेराबंदी कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः करौली में सड़क हादसा...2 की मौत, 19 लोग घायल
उन्होंने बताया ने कहा कि, आईपीएल पर सट्टा लगाने के मामले में चटीकना निवासी पंकज उर्फ लाला पुत्र रामबाबू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास मिले मोबाइल में एक सट्टेबाजी की ऐप भी मिला है. इस ऐप के माध्यम से क्रिकेट मैच की हार-जीत पर सट्टा लगाया जाता है.