ETV Bharat / state

करौली विधायक ने CM गहलोत को लिखा पत्र, बीड़ी उद्योग से प्रतिबंध हटाने की मांग - Karauli MLA News

करौली विधायक ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र भेज बंद पड़े बीड़ी उद्योग पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है. बता दें कि कोरोना के प्रकोप के बीच सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और ई-सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है.

बीड़ी फैक्ट्री को शुरू करने की मांग, Karauli MLA News,  Karauli News
बीड़ी फैक्टरियों को शुरू करने की मांग
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:52 PM IST

करौली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, गुटखा और खैनी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद करौली विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज बंद पड़े बीड़ी उद्योग पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है.

बीड़ी फैक्ट्री को शुरू करने की मांग, Karauli MLA News,  Karauli News
बीड़ी फैक्टरियों को शुरू करने की मांग

विधायक लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज कहा है कि आपके नेतृत्व में राजस्थान कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है. अब 17 मई के बाद लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवेश करेंगे. आशा करते हैं कि चरणबद्ध जो निर्णय ले रहे हैं, उससे इस महामारी और आर्थिक गतिविधियों में निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होंगे.

पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

राजस्थान राज्य बीड़ी निर्माण संघ ने अवगत कराया है कि राजस्थान में लगभग 50 हजार बीड़ी श्रमिक अपने घरों से बीड़ी निर्माण का कार्य करते हैं. जो वे सभी लॉकडाउन से प्रभावित होकर 50 दिन से बेरोजगार हैं. उन्हें जीवन यापन करने में गंभीर तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. कई श्रमिक तो चूल्हा जलाने में असमर्थ हैं. मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में बीड़ी उद्योग में कार्य प्रारंभ करने की सरकारों ने अनुमति दी है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 की गाइड लाइन में बीड़ी श्रमिकों को शामिल करने की स्वीकृति दे. जिससे बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार मिल सके. बता दें कि देश में कोरोना के प्रकोप के बीच सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और ई-सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है.

सरकार का कहना है कि इन चीजों का इस्तेमाल करने वाले जगह-जगह थूकते हैं. इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. जिसके कारण सरकार ने राज्य में इन चीजों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ऐसे में विधायक ने सीएम को पत्र भेज वापस से बीड़ी फैक्ट्रियों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है.

करौली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, गुटखा और खैनी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद करौली विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज बंद पड़े बीड़ी उद्योग पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है.

बीड़ी फैक्ट्री को शुरू करने की मांग, Karauli MLA News,  Karauli News
बीड़ी फैक्टरियों को शुरू करने की मांग

विधायक लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज कहा है कि आपके नेतृत्व में राजस्थान कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है. अब 17 मई के बाद लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवेश करेंगे. आशा करते हैं कि चरणबद्ध जो निर्णय ले रहे हैं, उससे इस महामारी और आर्थिक गतिविधियों में निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होंगे.

पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

राजस्थान राज्य बीड़ी निर्माण संघ ने अवगत कराया है कि राजस्थान में लगभग 50 हजार बीड़ी श्रमिक अपने घरों से बीड़ी निर्माण का कार्य करते हैं. जो वे सभी लॉकडाउन से प्रभावित होकर 50 दिन से बेरोजगार हैं. उन्हें जीवन यापन करने में गंभीर तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. कई श्रमिक तो चूल्हा जलाने में असमर्थ हैं. मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में बीड़ी उद्योग में कार्य प्रारंभ करने की सरकारों ने अनुमति दी है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 की गाइड लाइन में बीड़ी श्रमिकों को शामिल करने की स्वीकृति दे. जिससे बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार मिल सके. बता दें कि देश में कोरोना के प्रकोप के बीच सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और ई-सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है.

सरकार का कहना है कि इन चीजों का इस्तेमाल करने वाले जगह-जगह थूकते हैं. इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. जिसके कारण सरकार ने राज्य में इन चीजों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ऐसे में विधायक ने सीएम को पत्र भेज वापस से बीड़ी फैक्ट्रियों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.