ETV Bharat / state

करौली जिला कलेक्टर ने सपोटरा इलाके का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शनिवार को सपोटरा इलाके का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सपोटरा में सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

करौली जिला कलेक्टर, Karauli News
करौली जिला कलेक्टर ने सपोटरा में अधिकारियों को दिए निर्देश
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:34 PM IST

करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग शनिवार को सपोटरा इलाके के दोरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा.

करौली जिला कलेक्टर ने सपोटरा में अधिकारियों को दिए निर्देश

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए केस, कुल आंकड़ा 23,344...अब तक 499 की मौत

पंचायत समिति सभागार में बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दें और पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें. उन्होने बताया कि विधवा पेंशन, वृद्धजन पेंशन और विकलांग पेंशन का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए. साथ ही जो बच्चे अनाथ हैं या पालनहार की पात्रता में आते हैं, उनको पालनहार स्कीम का लाभ दिलवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन लोगों ने आवेदन किया है और उनके खाते में राशि आधार के मिसमैच के कारण या गलत अकाउंट डिटेल के कारण नहीं जा पा रही है, उनको सही किया जाए. जिन व्यक्तियों को पेंशन मिल रही है या जिनकी पेंशन गलत खाते के कारण या किसी अन्य कारण से नहीं मिल रही है यानी रिवर्ट पेंशन है, इस प्रकार की समस्या का निस्तारण करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर ने पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के संबंध में पटवारी, सेक्रेटरी और ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का सहयोग लेने की बात कही. बैठक मे एसडीएम ओमप्रकाश मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने किया सपोटरा में सीएचसी का निरीक्षण

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सपोटरा में सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल के निरीक्षण में वार्डों, जनरेटर, आपरेशन थियेटर और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. काफी साल पुराने जनरल वार्ड को डैमेज कराने, एनबीएस से रेफर होकर बाहर से आने वाले बच्चों को भर्ती करने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कैंप लगाने और जनरेटर को सही कराने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने सीएचसी परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग शनिवार को सपोटरा इलाके के दोरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा.

करौली जिला कलेक्टर ने सपोटरा में अधिकारियों को दिए निर्देश

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए केस, कुल आंकड़ा 23,344...अब तक 499 की मौत

पंचायत समिति सभागार में बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दें और पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें. उन्होने बताया कि विधवा पेंशन, वृद्धजन पेंशन और विकलांग पेंशन का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए. साथ ही जो बच्चे अनाथ हैं या पालनहार की पात्रता में आते हैं, उनको पालनहार स्कीम का लाभ दिलवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन लोगों ने आवेदन किया है और उनके खाते में राशि आधार के मिसमैच के कारण या गलत अकाउंट डिटेल के कारण नहीं जा पा रही है, उनको सही किया जाए. जिन व्यक्तियों को पेंशन मिल रही है या जिनकी पेंशन गलत खाते के कारण या किसी अन्य कारण से नहीं मिल रही है यानी रिवर्ट पेंशन है, इस प्रकार की समस्या का निस्तारण करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर ने पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के संबंध में पटवारी, सेक्रेटरी और ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का सहयोग लेने की बात कही. बैठक मे एसडीएम ओमप्रकाश मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने किया सपोटरा में सीएचसी का निरीक्षण

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सपोटरा में सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल के निरीक्षण में वार्डों, जनरेटर, आपरेशन थियेटर और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. काफी साल पुराने जनरल वार्ड को डैमेज कराने, एनबीएस से रेफर होकर बाहर से आने वाले बच्चों को भर्ती करने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कैंप लगाने और जनरेटर को सही कराने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने सीएचसी परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.