करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विमोचन किया. पंफलेट का वितरण विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक राजस्व गांव मे किया जायेगा. सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे लोग जागरूक होकर मेरा आंगन मेरा गांव रहे स्वस्थ, इसकी छांव से जागरूक रहकर कोरोना से संक्रमण होने का बचाव करते रहेंगे.
उन्होंने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के पंफलेट विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक राजस्व गांव मे वितरित किये जायेंगे जिससे कि गांव मे कोरोना की धूप हटेगी. शहर के साथ गांव में भी बच्चों, युवाओं, गर्भवती महिलाओं में संक्रमण की बढ़ती चिंताजनक मरीजों में हाई फ्लो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की अधिक आवश्यकता खतरा आपके द्वार पर है. लापरवाही अत्यंत घातक है की जानकारी दी जाएगी. पंफलेट के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से जनप्रतिनिधियों से भी गांव के लोगों को अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव करने में सहयोग करने की अपील की गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने की दृष्टि से त्रिस्तरीय जन-अनुशासन लॉकडाउन मॉडिफाई के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार प्रतिबन्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार प्रातः 5 जन-अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू इसके अलावा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अगले प्रात 5 बजे तक जन-अनुशासन कर्फ्यू रहेगा.
ये भी पढ़ें: नागौर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
लॉकडाउन के दौरान किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा. अनुमत श्रेणी के बाजारों और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को खोलने पर होने वाली बाजारों में सम्भावित भीड़-भाड़ से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराये जाने के लिए जिले में गठित संयुक्त प्रवर्तन दल का पुनर्गठन किया है.