करौली. जिले की सीमाएं भरतपुर से लगी हुई हैं. वहीं भरतपुर में कोरोना के 12 मरीज मिले हैं. ऐसे में करौली में प्रवेश करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.
बता दें कि भरतपुर के बयाना कस्बे की सीमा करौली जिले के सूरौठ कस्बे से जुड़ी है. बयाना से सूरौठ के रास्ते व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी रखी जा रही है. कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के यहां प्रवेश नहीं करेगा. उक्त आदेश की पालना कराने का उत्तरदायित्व पुलिस अधीक्षक और संबंधित उपखंड अधिकारी का रहेगा.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना से पहले तबाही मचा चुकी हैं ये महामारियां, देखें रिपोर्ट
कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में किसी व्यक्ति द्वारा आदेशों की जानबूझकर उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले में मध्यप्रदेश की सीमा से लगती चम्बल नदी क्षेत्र के तट पर पहुंचकर मध्यप्रदेश क्षेत्र से नावों से पुलिस उपाधीक्षक महेश और एसडीएम हेमराज गुर्जर ने निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही मौजूद सुरक्षा गार्डो को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.