करौली. शहर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहने के बाद सर्द हवा चलने लगी और दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई. जिससे सर्दी के तेवर तल्ख हो गए. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेने लगे. वहीं बारिश होने से शादी समारोह वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर में बारिश होने से लोगो को सर्दी का अहसास होने लगा. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर मे 3 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे सड़कों पर पानी बहने लगा. इस बीच चली सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी से ठिठुरा दिया.
पढ़ेंः कोटा में सर्द हवाओं से अस्त-व्यस्त जीवन, थम-थम कर चले वाहन और आमजन
मलमास की समाप्ति के बाद एक माह बाद बुधवार से ही शादी-विवाहो का दौर शुरू हुआ. लेकिन पहले दिन ही मौसम के बिगड़े मिजाज ने शादी समारोह की व्यवस्थाओं में खलल डाल दिया. विवाह स्थलों में कीचड़ की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. बारिश फसलों के लिए अमृत बनकर आई है. रुक-रुक कर हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई.