ETV Bharat / state

स्पेशल: जहां अपराधियों पर लगा लगाम, वहीं महिला अत्याचार का बढ़ा ग्राफ - Crime news

करौली पुलिस जहां साल 2019 में हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाई. वहीं महिला अत्याचार में जमकर वृद्धि हुई. पुलिस ने डकैतों के सफाए का खासा ध्यान रखा और हार्डकोर अपराधियों के साथ-साथ कई इनामी डकैतों को जेल की हवा भी खिलाई.

karauli 2019 number of crimes increased
महिलाओं के खिलाफ क्राइम बढ़ा
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 5:28 PM IST

करौली. साल 2019 में करौली जिला पुलिस पर वर्तमान गहलोत सरकार के मंत्री और पूर्व की वसुंधरा सरकार के नेताओं ने अपराधियों से मिलीभगत के खूब आरोप लगाए. इसकी पुष्टि इस साल जिले के थानों में 666 मुकदमें ज्यादा दर्ज होने से होती है. ऐसे में SP का कहना है कि थानों में पहुंचे परिवादियों के तत्काल केस दर्ज किए गए, जिससे पुलिस की जबावदेही भी बढ़ी है.

महिलाओं के खिलाफ क्राइम बढ़ा

पुलिस ने डकैतों के सफाए पर खास ध्यान दिया और हार्डकोर अपराधियों के साथ कई इनामी डकैतों को पुलिस ने जेल में डाला. समय-समय पर अपराधियों पर नकेल कसते हुए जानलेवा नशा बेचने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की.

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि साल 2019 में जिले में डकैती, बलवा, नकबजनी जैसे अपराधों में काफी कमी आई. 20 हजार रुपए के इनामी डकैत रामलखन को गिरफ्तार करने के साथ दस-दस हजार रुपए के इनामी डकैत हरिया और कल्ला भादौला डकैत को भी जेल भेजवाने की अहम कार्रवाई की गई. पांच-पांच हजार के इनामी नौ बदमाशों और दो-दो हजार के 8 बदमाशों सहित जिले के 22 अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी प्रमुखता से की गई. डकैत रामलखन सहित 6 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वहीं लूट और फिरौती मांगने वाले 10 हजार के इमानी बदमाश कल्ला गुर्जर को गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी कामयाबी रही. वाहन चोर केके उर्फ कमलेश के अलावा हिण्डौन के तिहरा हत्याकांड अभियुक्त पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र जाट को गिरफ्तार किया गया. जिले में सक्रिय वांछित अपराधियों में 21 बदमाशों को चिन्हित किया गया और 11 बदमाशों को गिरफ्तार हुए. पुलिस की इस उपलब्धि का ही नतीजा है कि जिले के डकैती प्रभावित क्षेत्रों में शांति का माहौल बना हुआ है.

महिला अत्याचार के केस बढ़े...

पिछले 2 साल के मुकाबले साल 2019 में महिला अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई. साल 2017 में 403, साल 2018 में 467 मुकदमें महिला अत्याचार के दर्ज हुए थे, जबकि साल 2019 में 743 मुकदमे दर्ज हुए.

लूट, दुष्कर्म और चोरी की वारदातें बढ़ीं...

साल 2019 में करौली जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म और चोरी जैसे अपराधों में इजाफा हुआ है. साल 2019 में 666 मामले ज्यादा दर्ज हुए, जो पिछले साल की अपेक्षा 17 प्रतिशत ज्यादा है. जिले में लोकल, स्पेशल एक्ट, एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा कार्रवाई की गई.

आबकारी और जुआ अधिनियम में भी हुई वृद्धि...

आबकारी अधिनियम में साल 2018 की तुलना में साल 2019 में 34 प्रकरणों की वृद्धि हुई है. जो कुल प्रकरणों की 12 प्रतिशत वृद्धि है. वहीं जुआ अधिनियम में साल 2018 की तुलना में 31 प्रकरणों की वृद्धि हुई, जो कुल प्रकरणों की 7 प्रतिशत वृद्धि है.

पुलिस की बड़ी उपलब्धि...

  • सूरौठ में 10 महीने की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 दिन में ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया.
  • चौथी कक्षा की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पांच दिन में ही पॉक्सो अदालत में पेश किया चालान
  • नादौती के राजपुर गांव में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. नादौती के गुढा चंद्रजी में युवक बाल किशन की उसकी पत्नी और दोस्त ने हत्या कर दी. शव को खेत में गाड़ दिया. सपोटरा के तुरसंगपुरा गांव में युवती पिंकी उर्फ पूजा की हत्या कर बबूल के पेड़ पर लटका दिया. तीनों केस का जल्द खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
  • मेंहदीपुर बालाजी के खिलाडीराम बैरवा के मकान में पांच हथियारबंद डकैत घुस गए. डकैतों ने मकान मालिक के हाथ-पैर बांध दिए और आभूषण लूट लिए. टोडाभीम के मोहनलाल गुप्ता से दो नकाबपोशों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए. इन मामलों में भी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजवाया गया.

यह भी पढ़ें: उदयपुर पुलिस ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड 1 साल में 1000 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस के दो हेड कांस्टेबल घनश्याम और राजवीर सिंह की भूमिका सराहनीय रही. जिन्हें हौसला अफजाई के लिए हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से गैलेंट्री प्रमोशन भी दिया गया.

करौली. साल 2019 में करौली जिला पुलिस पर वर्तमान गहलोत सरकार के मंत्री और पूर्व की वसुंधरा सरकार के नेताओं ने अपराधियों से मिलीभगत के खूब आरोप लगाए. इसकी पुष्टि इस साल जिले के थानों में 666 मुकदमें ज्यादा दर्ज होने से होती है. ऐसे में SP का कहना है कि थानों में पहुंचे परिवादियों के तत्काल केस दर्ज किए गए, जिससे पुलिस की जबावदेही भी बढ़ी है.

महिलाओं के खिलाफ क्राइम बढ़ा

पुलिस ने डकैतों के सफाए पर खास ध्यान दिया और हार्डकोर अपराधियों के साथ कई इनामी डकैतों को पुलिस ने जेल में डाला. समय-समय पर अपराधियों पर नकेल कसते हुए जानलेवा नशा बेचने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की.

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि साल 2019 में जिले में डकैती, बलवा, नकबजनी जैसे अपराधों में काफी कमी आई. 20 हजार रुपए के इनामी डकैत रामलखन को गिरफ्तार करने के साथ दस-दस हजार रुपए के इनामी डकैत हरिया और कल्ला भादौला डकैत को भी जेल भेजवाने की अहम कार्रवाई की गई. पांच-पांच हजार के इनामी नौ बदमाशों और दो-दो हजार के 8 बदमाशों सहित जिले के 22 अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी प्रमुखता से की गई. डकैत रामलखन सहित 6 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वहीं लूट और फिरौती मांगने वाले 10 हजार के इमानी बदमाश कल्ला गुर्जर को गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी कामयाबी रही. वाहन चोर केके उर्फ कमलेश के अलावा हिण्डौन के तिहरा हत्याकांड अभियुक्त पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र जाट को गिरफ्तार किया गया. जिले में सक्रिय वांछित अपराधियों में 21 बदमाशों को चिन्हित किया गया और 11 बदमाशों को गिरफ्तार हुए. पुलिस की इस उपलब्धि का ही नतीजा है कि जिले के डकैती प्रभावित क्षेत्रों में शांति का माहौल बना हुआ है.

महिला अत्याचार के केस बढ़े...

पिछले 2 साल के मुकाबले साल 2019 में महिला अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई. साल 2017 में 403, साल 2018 में 467 मुकदमें महिला अत्याचार के दर्ज हुए थे, जबकि साल 2019 में 743 मुकदमे दर्ज हुए.

लूट, दुष्कर्म और चोरी की वारदातें बढ़ीं...

साल 2019 में करौली जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म और चोरी जैसे अपराधों में इजाफा हुआ है. साल 2019 में 666 मामले ज्यादा दर्ज हुए, जो पिछले साल की अपेक्षा 17 प्रतिशत ज्यादा है. जिले में लोकल, स्पेशल एक्ट, एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा कार्रवाई की गई.

आबकारी और जुआ अधिनियम में भी हुई वृद्धि...

आबकारी अधिनियम में साल 2018 की तुलना में साल 2019 में 34 प्रकरणों की वृद्धि हुई है. जो कुल प्रकरणों की 12 प्रतिशत वृद्धि है. वहीं जुआ अधिनियम में साल 2018 की तुलना में 31 प्रकरणों की वृद्धि हुई, जो कुल प्रकरणों की 7 प्रतिशत वृद्धि है.

पुलिस की बड़ी उपलब्धि...

  • सूरौठ में 10 महीने की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 दिन में ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया.
  • चौथी कक्षा की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पांच दिन में ही पॉक्सो अदालत में पेश किया चालान
  • नादौती के राजपुर गांव में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. नादौती के गुढा चंद्रजी में युवक बाल किशन की उसकी पत्नी और दोस्त ने हत्या कर दी. शव को खेत में गाड़ दिया. सपोटरा के तुरसंगपुरा गांव में युवती पिंकी उर्फ पूजा की हत्या कर बबूल के पेड़ पर लटका दिया. तीनों केस का जल्द खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
  • मेंहदीपुर बालाजी के खिलाडीराम बैरवा के मकान में पांच हथियारबंद डकैत घुस गए. डकैतों ने मकान मालिक के हाथ-पैर बांध दिए और आभूषण लूट लिए. टोडाभीम के मोहनलाल गुप्ता से दो नकाबपोशों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए. इन मामलों में भी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजवाया गया.

यह भी पढ़ें: उदयपुर पुलिस ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड 1 साल में 1000 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस के दो हेड कांस्टेबल घनश्याम और राजवीर सिंह की भूमिका सराहनीय रही. जिन्हें हौसला अफजाई के लिए हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से गैलेंट्री प्रमोशन भी दिया गया.

Intro:करौलीःपुलिस वर्ष 2019 मे जहा लगा हार्डकोर अपराधियों पर लगाम तो वही महिला अत्याचार मे हुई वृद्धि, देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट,



Body:करौलीःपुलिस वर्ष 2019 मे लगा हार्डकोर अपराधियों पर लगाम,

करौली

बीते वर्ष 2019 में जिला पुलिस पर सरकार के मंत्री और पूर्व सरकार के नेताओं ने अपराधियों से मिलीभगत के खूब आरोप लगाए.इसी पुष्टि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार जिलों के थानों में 666 मुकदमे अधिक दर्ज होने से होती है. इसके जबाव में पुलिस अधीक्षक का कहना है की थानों में पहुंचे परिवादियों से तत्काल केस दर्ज करने का जिले के थानों में प्रमुखता से कार्य हुआ है.जिससे पुलिस की जबावदेही बढऩा जाहिर होता है. खास बात यह है की गत वर्ष जिले के पुलिस थानों में एक ही मुकदमा डकैती के आरोप का दर्ज हुआ.पुलिस ने डकैतों के सफाए पर गत वर्ष विशेष ध्यान दिया. हार्डकोर अपराधियों के साथ कई ईनामी डकैतों को पुलिस ने जेल में डाला एवं समय-समय पर अपराधियों पर नकेल कसते हुए जानलेवा नशा बेचने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की.
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने गत वर्ष की पुलिस की उपलब्धियों एवं थानों में दर्ज मुकदमे के रिकॉर्ड की जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2018 से तुलना करें तो वर्ष 2019 में जिले में डकैती, बल्वा, नकबजनी जैसे अपराधों में काफी कमी आई है.एसपी ने बताया की पुलिस टीम ने वर्ष 2019 में बीस हजार रुपए के इनामी डकैत रामलखन को गिरफ्तार करने के साथ दस-दस हजार रुपए के इनामी डकैत हरिया व कल्ला भादौला डकैत को भी जेल भिजवाने की अहम कार्रवाई की.इसी प्रकार पांच-पांच हजार के इनामी नौ बदमाशों व दो-दो हजार के आठ बदमाशों सहित जिले के 22 अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई प्रमुखता से की.उन्होंने बताया की डकैत रामलखन सहित 6 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजा गया.लूट व फिरौती मांगने वाले 10 हजार के ईमानी बदमाश कल्ला गुर्जर को गिरफ्तार करना पुलिस की बडी कामयाबी रही.इसके साथ वाहन चोर केके उर्फ कमलेश के अलावा हिण्डौन के तिहरा हत्याकांड अभियुक्त पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र जाट को गिरफ्तार करना भी गत वर्ष की पुलिस की बडी उपलब्धियों में है. उन्होंने बताया की वर्ष 2019 में जिले में टॉप-10 सक्रिय वांछित अपराधियों में 21 बदमाशों को चिन्हित किया गया और उनमें से 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस की इस उपलब्धि का ही नतीजा है की जिले के डकैती प्रभावित क्षेत्रों में शांति का माहौल बना हुआ है.


जिले में बढ गए महिला अत्याचार

जिले में वर्ष 2017.वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में महिला अत्याचारों में वृद्धि हुई है. गत वर्ष 2017 मे 403 मुकदमे और 2018 में 467 मुकदमे महिला अत्याचार के आरोप के दर्ज हुए थे.जबकि वर्ष 2019 में 743 मुकदमे महिला अत्याचार के आरोप के दर्ज हुए.

लूट, दुष्कर्म और चोरी की वारदातें बढीं,

गत वर्ष 2018 से तुलना करें तो वर्ष 2019 में करौली जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी जैसे अपराधों में इजाफा हुआ है. वर्ष 2018 की तुलना में जिले के थानों में वर्ष 2019 में 666 मामले अधिक पंजीबद्ध हुए हैं.जो कि पिछले वर्षों की अपेक्षा 17 प्रतिशत अधिक है.जिले में लोकल व स्पेशल एक्ट के एक्साइज एक्ट, आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने पिछले वर्षों की अपेक्षा वर्ष 2019 में अधिक कार्रवाई की है.

आबकारी और जुआ अधिनियम मे भी हुई वृद्धि

आबकारी अधिनियम में वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में 34 प्रकरणों की वृद्धि हुई है. जो कुल प्रकरणों की 12 प्रतिशत वृद्धि है. वही जुआ अधिनियम में वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में 31 प्रकरणों की वृद्धि हुई है. जो कुल प्रकरणों की 7 प्रतिशत वृद्धि है.


ये रही पुलिस की बडी उपलब्धि
1- सूरौठ में 10 माह की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार तीन दिवस में ही आरोपी के खिलाफ न्यायालय में पेश किया चालान.
2- चौथी कक्षा की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पांच दिन में ही पोक्सो अदालत में पेश किया चालान.
3- नादौती के राजपुर गांव में पत्नी ने पति की हत्या कर दी.नादौती के गुढाचंद्रजी में युवक बालकिशन की उसकी पत्नी और दोस्त ने हत्या कर दी और शव को खेत में गाढ़ दिया.सपोटरा के तुरसंगपुरा गांव में युवती पिंकी उर्फ पूजा कर हत्या कर बबूल के पेड़ पर लटका दिया.उक्त तीनों हत्याओं के मामले में जांच अधिकारियों ने मामलों का शीघ्र पटाक्षेप किया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
4- मेंहदीपुर बालाजी के खिलाडीराम बैरवा के मकान में पांच हथियारबंद डकैत घुस गए.डकैतों ने मकान मालिक के हाथ-पैर बांध दिए और आभूषण लूट गए. टोडाभीम के मोहनलाल गुप्ता से दो नकाबपोशों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए. इन मामलों में भी बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार जेल भिजवाया गया.


उपरोक्त की गई कार्यवाही मे जिला पुलिस के दो हैड कांस्टेबल घनश्याम और राजवीर सिंह की भूमिका सराहनीय रही.जिन्हें हौसला अफजाई के लिए हाल ही मे पुलिस मुख्यालय द्वारा गैलेन्र्टी प्रमोशन भी दिया गया है.


वाईट----अनिल कुमार एसपी करौली


Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.