करौली. जिले में गुरुवार का दिन हादसे भरा रहा. शहर में एक साथ 4 लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई. फिलहाल, पुलिस ने सभी शव को करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों डेड बॉडी अलग-अलग मामलों से संबंधित है. अस्पताल चौकी प्रभारी चंद्र हुसैन ने बताया कि जिला मुख्यालय के नजदीक गूलर घटा के पास बरखेड़ा नदी में बुधवार को एक युवक का तैरता हुआ शव मिला, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की शिनाख्त गुरुवार को मुकेश जाटव (30) पुत्र हरि निवासी बंशी का बाग के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी लज्जाबाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः देवली में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
वहीं दूसरा मामला संदिग्ध हालात में मौत होने का सोरया गांव से आया है. सदर थाने के एएसआई रामकेश ने बताया कि सदर थाने के सोरया गांव निवासी महेंद्र पुत्र बसंता जाटव गांव के पास खनन का कार्य करता था. बुधवार शाम को खनन क्षेत्र में ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. पार्टी करने के बाद वापस घर पर आया. तभी परिजनों से तबीयत खराब होने की बात कही थी. परिजनों ने मृतक महेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः करौली में हुआ भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौके पर मौत
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इधर, मृतकों की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने अस्पताल परिसर में रो-रोकर कोहराम मचा दिया. सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश चंद मीणा और सदर थाना अधिकारी शैलेंद्र भी जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे.
चाची भतीजे को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा
अस्पताल चौकी प्रभारी चंद्र हुसैन ने बताया कि करौली से करीब सात किलोमीटर दूर आमन का पुरा गांव निवासी मंजू पत्नी सुरेश अपने जेठ के बच्चे गुमान पुत्र भगवान उम्र ढाई साल के बीमार होने के कारण बच्चे को जिला अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने आई थी. चिकित्सक को दिखाने के बाद ऑटो में बैठकर अपने गांव वापस जा रही थी. तभी भद्रावती नदी पुल के पास ऑटो से अचानक गिर गई. ऐसे में पीछे से बेकाबू होकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया चढ़ने से दोनों ही चाची भतीजे की मौके पर मौत ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.