करौली. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई गुरुवार को करौली के दौरे पर रहे. इस दौरान करौली सर्किट हाउस में कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान मंत्री सुखराम ने ईटीवी भारत से चर्चा की.
मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के 'अभी डाउट है कि ये गाड़ी घूमकर वहीं आएगी' वाले बयान पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के बेतुके बयान से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस पार्टी डेढ़ सौ साल पुरानी व संगठित पार्टी है. विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में सरकार बनाई है. राहुल गांधी अध्यक्ष के बिना पद पर रहते हुए भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे.
करौली में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं होने की बात पर मंत्री ने कहा कि हमने भरतपुर, धौलपुर, अलवर में सब जगह कार्यकर्ताओं से कार्यालय की बात की है. करौली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष, विधानसभा में प्रत्याशी रहे दर्शन सिंह गुर्जर, जिला प्रमुख अभय कुमार सहित सभी पदाधिकारियों से चर्चा की है. करौली में कांग्रेस का कार्यालय बनवाएंगे. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से भव्य कार्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा.
वन मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जन सुनवाई करते हुए कहा कि उनका करौली आने का मकसद सिर्फ इतना ही है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इज्जत हो और उनकी सुनवाई हो. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए मंत्री ने कहा की जनता की समस्याओं जल्द निस्तारण करें. आमजनता को किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझना न पड़े.