करौली. जिले में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर कोहरा छाने से आमजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.
बता दें कि राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलने का असर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर कोहरे ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ ही वहीं शीतलहर का प्रकोप भी जारी है, जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला मुख्यालय सहित सपोटरा, हिंडौन, टोडाभीम और मंडरायल सहित सभी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
शीतलहर के प्रकोप के कारण सर्दी की ठिठुरन बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं और बच्चे और बुजुर्ग रजाईयों में ही दुबके नजर आ रहे हैं. मंगलवार को कोहरा छाए रहने के कारण वाहन चालकों की रफ्तार भी थमती हुई नजर आई और सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. साथ ही सरकारी कार्यालयों और दुकानों, प्रतिष्ठानों पर पहुंचने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है.