ETV Bharat / state

हिंडौन सिटी में पैंथर का आतंक, हमले में किसान घायल - rajasthan news

हिंडौन सिटी के नथोलीपुरा के किसान पर एक पैंथर ने बुधवार रात को हमला कर दिया. जिसके बाद जख्मी किसान को हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वन अधिकारी का कहना है कि घायल किसान को विभाग के नियमानुसार आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

rajasthan news, hindi news, rajasthan news
पैंथर ने किया किसान पर हमला
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:23 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). कई बार जगाने का प्रयास करने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहे हैं. जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला नथोलीपुर का है. जहां बुधवार रात को हिंसक पैंथर ने हमला कर नथोलीपुरा निवासी किसान को जख्मी कर दिया.

पैंथर ने किया किसान पर हमला

जानकारी के अनुसार, नथोलीपुरा निवासी किसान युवक माधो सिंह गुर्जर उम्र 35 साल पुत्र लखन सिंह पर बुधवार की रात को पैंथर ने हमला कर दिया. जिसके बाद घायल किसान को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी हालात गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि वह रात को अपने खेत में चारपाई पर सोया हुआ था, तभी अचानक पैंथर आया और उसके पैर को मुंह में दबाकर उसे घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर पास के अन्य ग्रामीण पहुंचे. जिन्होंने उसे पैंथर से मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर में बढ़ा वन्यजीवों का कुनबा, काउंटिंग के दौरान नजर आए 36 पैंथर और 6 चिंकारा

जिसके बाद परिजनों ने उसे हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिला वन अधिकारी श्रवण कुमार रेड्डी ने बताया कि रेंजर को निर्देश दिए हैं कि पैंथर को शीघ्र ही ट्रेक किया जाए. इसके लिए वन विभाग ने व्यापक स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. पैंथर के हमले में घायल हुए किसान को विभाग के नियमानुसार आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. पैंथर को लेकर विभाग काफी समय से गंभीर है.

हिंडौन सिटी (करौली). कई बार जगाने का प्रयास करने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहे हैं. जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला नथोलीपुर का है. जहां बुधवार रात को हिंसक पैंथर ने हमला कर नथोलीपुरा निवासी किसान को जख्मी कर दिया.

पैंथर ने किया किसान पर हमला

जानकारी के अनुसार, नथोलीपुरा निवासी किसान युवक माधो सिंह गुर्जर उम्र 35 साल पुत्र लखन सिंह पर बुधवार की रात को पैंथर ने हमला कर दिया. जिसके बाद घायल किसान को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी हालात गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि वह रात को अपने खेत में चारपाई पर सोया हुआ था, तभी अचानक पैंथर आया और उसके पैर को मुंह में दबाकर उसे घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर पास के अन्य ग्रामीण पहुंचे. जिन्होंने उसे पैंथर से मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर में बढ़ा वन्यजीवों का कुनबा, काउंटिंग के दौरान नजर आए 36 पैंथर और 6 चिंकारा

जिसके बाद परिजनों ने उसे हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिला वन अधिकारी श्रवण कुमार रेड्डी ने बताया कि रेंजर को निर्देश दिए हैं कि पैंथर को शीघ्र ही ट्रेक किया जाए. इसके लिए वन विभाग ने व्यापक स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. पैंथर के हमले में घायल हुए किसान को विभाग के नियमानुसार आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. पैंथर को लेकर विभाग काफी समय से गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.