करौली. जिले के नादौती उपखंड के सोप गांव में बुधवार को एक किसान कमलराम मीना ने फांसी लगाकर सुसाइड (Farmer commits suicide) कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नादौती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
मृतक के पुत्र हरिचरण मीना ने बताया कि 10-12 वर्ष पहले उसके पिता ने साहूकार भरोसी लाल मीना से 3.5 लाख रुपए टुकड़ों में कर्ज लिया था. इस दौरान कई बार रुपए चुकाए और खेतों में जो फसल पैदा होती थी उसे देते रहे हैं. साहूकार अपने मनमाने तरीके से चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ब्याज लगाता था और अभी भी करोड़ रुपए का कर्ज बताता. मीना ने बताया कि मंगलवार को भरोसीलाल मीना ने कर्ज की मांग को लेकर उसके पिता के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी. साथ ही कर्ज चुकाने के लिए पिता को लगातार प्रताड़ित कर रहा था.
हरिचरण मीना ने बताया कि साहूकार भरोसी लाल मीना को कर्ज चुकता करने के लिए 18 वीघा जमीन उसके नाम करने को मेरा पिता तैयार थे, लेकिन साहूकार सम्पूर्ण जमीन 30 बीघा सहित निवास लेना चाहता है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि इससे अवसाद में आकर पिता ने आत्महत्या (Farmer commits suicide) कर ली. नादौती थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि साहूकार भरोसी लाल और उसके द्वारा बलपूर्वक खेत जोतने के लिए भेजे गए हेमराज और हरकेश के विरूद्ध नादौती पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.