करौली. शहर में बुधवार को अयोध्या में रामलला मंदिर की आधारशिला रखने के उपलक्ष्य में जश्न का माहौल रहा. लोगों ने जगह-जगह पर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी. इस दौरान शहर में लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाएं.
न्यायालय परिसर स्थित गणेश मन्दिर में वकीलों ने गणेशजी की पूजा-अर्चना कर लड्डुओं का भोग लगाया. साथ ही आतिशबाजी कर राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने का जश्न मनाया. वहीं शहर के प्रमुख मार्गों पर युवाओं ने आतिशबाजी कर जय श्री राम के नारे लगाकर राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी का इजहार किया.
लोगों ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को आधारशिला रखी गई है. जिससे शहरवासियों में उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इस दिन को महापर्व के रूप में मनाया गया है. यह भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है.
पढ़ेंः राम मंदिर भूमिपूजन में 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे उदयपुर के सलिल सिंघल, PM मोदी के साथ साझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और देशवासियों के प्रयासों से यह मुकाम भारत वासियों को मिला है. इस अवसर पर एडवोकेट उमेश पाल, आशुतोष पाराशर, बबलू शुक्ला, कृष्णकांत शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
बता दें कि बुधवार को बरसों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राजनेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे.