करौली. जिले में 11 दिसंबर तीन नगर निकायों में पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम 5 बजे थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. जिले के 3 नगर निकाय करौली, हिण्डौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में पार्षद पद के लिए 11 दिसंबर को मतदान आयोजित होगा.
मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इसके बाद 13 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा यानी कि मतगणना होगी. चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी. गली मोहल्लों में अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. शाम 5:00 बजे बाद प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. साथ ही देर रात तक मतदाताओं के घर घर जाकर लोक लुभावने वादे करते हुए अपने पक्ष मे वोटिंग करने की मान मनुहार करते हुए नजर आए.
शहर की सरकार बनाने में 1.43 लाख मतदाता निभाएंगे अपनी भागीदारी
जिले के तीन नगर निकाय करौली, हिंडौन नगर परिषद व टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में 1 लाख 43 हजार 693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 75 हजार 257 पुरुष एवं 68 हजार 436 महिला मतदाता हैं. करौली नगर परिषद में 55 हजार 315 मतदाता हैं. वही हिंडौनसिटी में 72 हजार 904 तथा टोडाभीम नगर पालिका में 15 हजार 474 मतदाता शामिल हैं.
पढ़ें- पंचायत चुनाव पर गहलोत का बयान, कहा- आशा के अनुकूल नहीं रहे परिणाम
55 वार्डों की करौली नगर परिषद में होने वाले पार्षद पद के चुनाव के लिए 55 हजार 315 मतदाताओं में से 28 हजार 921 पुरुष तथा 26 हजार 394 महिला मतदाता हैं, जिनमें सर्वाधिक वार्ड 12 में 2007 मतदाता हैं. जिनमें 1045 पुरुष व 962 महिलाएं शामिल हैं. सबसे कम वार्ड 45 में 300 मतदाता हैं. जिनमें 166 पुरुष व 134 महिला मतदाता हैं. करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में मतदान के लिए 91 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से 58 सरकारी भवनों में तथा 33 मतदान केंद्र निजी भवनों में मनाए गए हैं.