करौली. जिले के सपोटरा इलाके की ग्राम पंचायत नारौली डांग में 19 फरवरी को गाय का बछड़ा खेत में घुसने की मामूली सी बात पर गुस्साए खेत मालिक ने महिला का पैर काट दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद भी आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहा है. जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि आरोपी रमेश अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिसने गांव की सिवायचक एवं गोचर 50 बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा है. आरोप है कि आरोपी काश्तकारों के खेतों में अपनी मवेशियों को चराता था.
पढ़ें -अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
19 फरवरी को गांव की प्रेम देवी की गाय का बछड़े आरोपी रमेश मीणा के खेत में घुस गया. इस बात को लेकर आरोपी रमेश ने प्रेम देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में प्रेम देवी का पैर कट गया.
आरोपी अभी भी पुलिस से बेखौफ होकर गांव में खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. पुलिस ने पीड़िता प्रेमदेवी के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज जांच एएसआई बदनसिंह को सौंपी थी. नारौली डांग के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की है. ज्ञापन देने के दौरान हीरालाल, रामकिशन, बजरंगा, जमनालाल, रामप्रसाद, बत्तीलाल आदि मौजूद रहे.