करौली. सदर थाने के तरौली गांव से रामदेवरा की पदयात्रा पर जा रहे पदयात्रियों को बुधवार देर शाम एक क्रेन ने टक्कर मार दी. जिससे दो पदयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला पदयात्री घायल हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार करौली सदर थाना क्षेत्र के तरौली गांव से आधा दर्जन से अधिक पदयात्रियों का जत्था रामदेवरा के लिए पदयात्रा पर जा रहा था. तभी गंगापुर सिटी हाईवे मार्ग पर सड़क किनारे चल रहे पदयात्रियों को पीछे से क्रेन के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बीजलपुर गांव के पास कुचल दिया. जिससे रुमाली पत्नी मोहन जाटव और सियाराम पुत्र अंगद जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि श्रीबाई जाटव घायल हो गई.
पढ़ेंः करौली में हाईवे पर वाहन चालक पर हुई फायरिंग, मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों व घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है. गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. वहीं घायल महिला का उपचार जारी है. पदयात्रीयों की सड़क दुर्घटना की सुचना मिलते ही परिजन और लोगों की अस्पताल परिसर मे भीड़ लग गई. मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.