करौली. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन लगातार वृद्धि होती जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें कोरोना गाइडलाइन और सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का पूर्णतय: पालना करने की अपील की है, जिससे की संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
वहीं, कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफा हमारे लिए यह चिंता का विषय है. कहा कि हमें इसे ध्यान में रखते हुए आमजन के हित में कोरोना गाइडलाइन्स और सरकार की ओर से लगाये गए लॉकडाउन का पूर्णतय: पालना करना चाहिए, जिससे की संक्रमण की चेन को तोडा जा सके. हमें इसके लिए आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए निरन्तर आमजन को कोविड- 19 के प्रति सतर्क और जागरूक रहने का संदेश देने चाहिए, जिससे की सभी लोगों का जीवन सुरक्षित रहे.
यह भी पढ़ें प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी
कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, जागरूकता वाहनों के माध्यम से कलेक्ट्रेट सर्किल, बस स्टैण्ड, फूटाकोट, बडा बाजार, यूनियन सर्किल, मदनमोहनजी मंदिर, गदका की चौकी, पाण्डेकाकुआ, सायनाथ खिडकिया, तांबे के टोरी, जगदंबा लॉज, विवेक विहार सहित अन्य स्थानों पर इस बीच घूमकर लोगों को जागरूक किया गया.
इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र हिण्डौन, टोडाभीम नगर पालिका क्षेत्र, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक और सतर्क रहते हुए बार-बार हाथ धोने, और मास्क का उपयोग करने, वेबजह घर से बाहर नही निकलने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने, भीड भाड वाले इलाकों में जाने से बचने सहित अन्य उपायों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का संदेश दिया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होने बताया कि जिले में नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहनों की ओर से सूचना और जनसम्पर्क विभाग की ओर से माईक सिस्टम के द्वारा आमजन को शहर मे सतर्कता और जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है और जगह- जगह पंपलेट और पोस्टर के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों मे भी किया जा रहा है प्रचार प्रसार
सूचना और जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक रहने का संदेश दिया जा रहा है. संदेश के तहत सोशल डिटेंस की पालना करने, मास्क लगाने, बेवजह घरों से बाहर नही निकलने, बार-बार हाथों को धोने सहित भीड भाड से बचने का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि थ्री व्हीलर की ओर से शनिवार को बरखेडा, अटा, मचानी, विनेगा, कोटाछाबर, भउआपुरा, खेडा सहित अन्य जगहों पर कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बेटी की शादी का 1 लाख रुपए का चालान भरने के लिए गिरवी रख दी जमीन, सदमे में 3 दिन बाद ही मौत
बता दें कि करौली में अभी भी कोरोना का ग्राफ बढता ही जा रहा है, हालांकि शहर मे जागरूकता की वजह से इन दिनों कोरोना का ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है. मगर गांवों में अभी कोरोना संक्रमण का ग्राफ इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य विभिन्न माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता फैला रही है ताकि लोग कोरोना से जागरुक होकर बच सके.