करौली. जिले के मंडरायल कस्बे के अन्तर्गत गोपालपुरा गांव में शनिवार को खेत में चारा खाते वक्त 11 केवी की झूलती हुई विद्युत लाइन की चपेट में आने से ऊट की दर्दनाक मौत हो गई. ऊंट की मौत से गुस्साए किसानों ने झूलती हुई विद्युत लाइनों के विरोध में प्रदर्शन किया.
वहीं पीड़ित पशुपालक करण सिंह ने बताया की खेतों पर चारा खाते वक्त ऊंट 11 केवी झूलती हुई विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. ऊंट के चिल्लाने पर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक ऊंट की मौत हो चुकी थी. विघुत लाइन की चपेट में आने के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली लाइन को बंद करवाया. साथ ही ऊंट की मौत के बारे में बिजली निगम के अधिकारियों को सूचना दी.
पढ़ें: नगर परिषद के 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर
बता दें कि किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की निगम के कर्मचारीयों और अधिकारियों को झूलते हुई विद्युत लाइन के बारे में काफी बार सूचना दी गई है. लेकिन इस पर निगम के कर्मचारियों की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि झूलती हुई विद्युत लाइन की वजह से अबतक दो ऊटों की मौत हो चुकी है.
वहीं ऊंट की मौत के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में गमी का माहौल छा गया. पीड़ित परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित ऊंट गाड़ी से मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा की अभी भी अगर विद्युत विभाग नहीं चेता तो किसान आंदोलन पर उतारू होंगे.