करौली. लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होने के बाद अब लोगों की निगाहें 23 मई को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को लगभग अंतिम रूप में पहुंचा दिया है. मतगणना वाले दिन की तैयारियों की व्यवस्था को लेकर करौली-धौलपुर के रिटर्निंग अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र पर उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी तरह राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से बनाए जा रहे काउंटर एजेंट को भी निर्वाचन विभाग द्वारा बनाए गए नियमों को बताया जा रहा है. केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. दो अधिकारी के साथ में एक पुलिस अधिकारी की व्यवस्था की गई है. आठ-आठ घण्टे की ड्यूटी निर्धारित की गई है.
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन यंत्र और दमकल की व्यवस्था मौके पर पंहुचा दी गई है. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र की छह विधानसभाओं की मतगणना जिले के राजकीय महाविद्यालय में करवाई जाएगी. बाकी दो विधानसभाओं के मतगणना की व्यवस्था गर्ल्स कॉलेज में की गई है. राजनैतिक दलों के प्रत्याशी और काउन्टिग एजेन्टों की व्यवस्था अलग-अलग की गई है. इस बार लोकसभा के चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से क्षेत्र में संपन्न कराए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताया कि मतगणना भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी.