करौली. कोतवाली थाना पुलिस ने मंडरायल रोड के पास अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध बजरी से ओवरलोड आठ ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया है. वहीं चालक मौके से भागने में सफल रहे.
पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कई बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रौलियां छोड़कर भाग गए. थाना अधिकारी नरेंद्र पारीक ने बताया कि मंडरायल रोड स्थित जिंदल मैरिज गार्डन के पास अवैध बजरी खनन की कई दिनों से सूचना मिल रही थी. यहां पर खाली जगह है. जहां पर यह ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी रहती हैं. जिस पर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: जयपुर के तीन नामी ज्वेलर्स पर ED की बड़ी छापामारी, हवाला के जरिए करोड़ों की तस्करी का खुलासा
कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक भागने में सफल हुए. लेकिन आठ ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके से जब्त कर लिया है. वहीं इस कार्रवाई की सूचना माइनिंग विभाग को दे दी गई है. सूत्रों के अनुसार बजरी खनन के मामले में कुछ पुलिसकर्मियों के उपर भी गंभीर आरोप लगे हैं. जिस पर पुलिस के आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.