करौली. जिले में परशुराम जयंती के अवसर पर शनिवार को सपोटरा कस्बे में ब्राह्मण समाज द्वारा जरूरमंद 71 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई. बता दें कि लोगों के घर पहुंच कर खाद्य सामग्री वितरित की गई.
![karauli news, hindi news, parashuram jayanti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/250420-rj-krl-jaynthi_25042020194029_2504f_1587823829_2.jpg)
समाज के अध्यक्ष भरतलाल निभेरा ने बताया कि एसडीएम कैलाश चंद शर्मा व तहसीलदार विष्णु चंद भारद्वाज द्वारा ब्राह्मण समाज धर्मशाला में 5-5 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. अध्यक्ष ने बताया कि 71 परिवारों को खाद्य सामग्री उनके घर पर पहुंचकर वितरित की गई.
साथ ही उन्होंने बताया कि देश में लॉकडाउन के चलते इस बार परशुराम जयंती विप्र बंधुओं ने अपने-अपने घरों पर ही मनाई. भगवान परशुराम की पूजा अर्चना घरों पर ही की गई. इसके साथ ही भगवान परशुराम से कोराना महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की गई.
पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
विप्र बंधुओं द्वारा शाम को अपने अपने घरों पर दीपदान करके भगवान परशुराम की आरती की गई. इस दौरान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे.