करौली. सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही अवैध बजरी खनन के खिलाफ मामला दर्जकर ट्रैक्टर चालकों की तलाश शुरू कर दी है.
थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि बनास नदी से अवैध बजरी खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. मंगलवार को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की कि हाड़ौती के रास्ते से होकर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल रहे हैं. सूचना पर थाने के एसआई गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सपोटरा थाने से पुलिस जाब्ता भेजा गया, तभी पुलिस गाड़ी को देखकर बड़ौदा गजराज पाल गांव से होकर निकल रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों में तकनीकी फाल्ट करके सड़क किनारे खेतों में खड़ा करके लावारिस अवस्था में छोड़कर भाग गए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: खनिज विभाग और पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई
पुलिस ने मौके से 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रैक्टरों को सही करवाकर हाड़ौती चौकी लाकर खड़ा किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ धारा- 38 के तहत मामला दर्जकर चालकों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.