करौली. अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, उपयोग और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टोडाभीम थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से 114 ग्राम 14 मिलीग्राम स्मैक के साथ 36 हजार रुपए और एक कार को जप्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है और भी कई मामले खुलने की संभावना है.
पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने बताया कि टोडाभीम थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मान्नौज रोड पर त्रिशूल की ढाणी तिराहे के पास शातिर स्मैक तस्कर रिंकेश पुत्र लखन लाल मीणा निवासी मान्नौज, लोकेश पुत्र पप्पू माली निवासी गुढ़ाचंद्रजी और लक्ष्मण पुत्र किशोरी माली निवासी ठंडी प्याऊ के पास सिकंदरा जिला दौसा को गिरफ्तार कर तीनों के कब्जे से 114 ग्राम 14 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं स्मैक बिक्री की राशि 36 हजार रुपए, स्मैक बिक्री के परिवहन में काम में ली जाने वाली एक हुंडई एक्सेंट कार को जप्त करने में सफलता हासिल की. गुरुवार को मय पुलिस जाब्ता मान्नौज रोड पर त्रिशूल तिराहे के समीप नाकाबंदी कर रहा था.
नाकाबंदी के दौरान गुढ़ाचंद्रजी की तरफ से एक सिल्वर रंग की एक्सेंट कार नंबर आरजे- 29 टीए 2660 आती हुई दिखाई दी, जिसे उन्होंने रुकने का इशारा किया तो कार के रुकते ही कार में सवार दो व्यक्ति कार से उतर कर खेतों की तरफ भागने लगे, जिनको पुलिस जाब्ते की मदद से पकड़ा और भागने का कारण पूछा तो दोनों ने हड़बड़ाहट में अलग-अलग कारण बताए. इस पर पुलिस टीम को उन पर शक हुआ और पुलिस ने उनकी तलाशी ली.
यह भी पढ़ें: बाइक को धीरे चलाने के लिए कहा तो युवकों ने कर दिया ताबड़तोड़ हमला, पिता-पुत्र घायल
तलाशी के दौरान रिंकेश मीना के कब्जे से 53 ग्राम 50 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और स्मैक बिक्री के 14 हजार रुपए मिले. लोकेश माली के कब्जे से 43 ग्राम 640 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक स्मैक बिक्री के 20 हजार रुपए मिले. लक्ष्मण माली के पास 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और स्मैक बिक्री के रुपए मिले, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर नियमानुसार अवैध मादक पदार्थ स्मैक और मादक पदार्थ के परिवहन में काम ली जा रही कार को जप्त कर उनके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. उनसे स्मैक तस्करी में लिप्त अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है.