भोपालगढ़ (जोधपुर). 28 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली' की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में जोधपुर की पूर्व जिला प्रमुख और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य मुन्नीदेवी गोदारा ने पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक ली.
बैठक को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा, कि देश के आर्थिक हालात बेहद खराब हैं. भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की अनदेखी की, जिसके परिणामस्वरूप देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर बढ़ गई और महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है.
पढ़ें. किसानों का जमीन समाधि आंदोलन हुआ तेज, सांसद किरोड़ी मीणा के प्रशासन को चेताया
गोदारा ने कहा, कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर 28 जनवरी को रैली में नौजवानों की आवाज को राहुल गांधी प्रमुखता से उठाएंगे. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इस रैली से जुड़ने के लिए कांग्रेस नेता पूरा प्रयास करें. उन्होंने बताया, कि अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से नेशनल रजिस्टर फॉर अनइंप्लॉयड जारी करने के लिए केंद्र सरकार के सामने मांग रखी जाएगी. इसी के लिए युवक कांग्रेस ने एक फोन नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर देश के युवा और बेरोजगार रजिस्टर्ड हो सकते हैं.