भोपालगढ़ (जोधपुर). ठेकेदार की लापरवाही के चलते समय पर नाला निर्माण नहीं करवाने और बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से स्थानीय भोपालगढ़ बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से करीब आधे कस्बे का बरसाती पानी बहकर बस स्टैंड से लेकर जैन स्कूल तक और पंचायत समिति रोड की सड़क किनारे जमा हो गया है. बस स्टैंड पानी से लबालब तालाब की तरह नजर आने लगा है.
यहां की ज्यादातर दुकानों में भी पानी घुस गया है. जिससे दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को गुजरने में भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और ग्राम पंचायत की ओर से इस मामले में रुचि नहीं लेने से भोपालगढ़ कस्बे के बस स्टैंड पर पैर देने लायक जगह नहीं बची है. भोपालगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी आंख मूंदकर राजनीतिक दबाव में बैठ चुके हैं. शनिवार को ग्रामीणों ने भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ को अपनी समस्या से अवगत कराया.
पढ़ें- उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा
गौरतलब है कि क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक साथ दो स्टेट हाइवे की सड़क जोधपुर बनाड़ से भोपालगढ़ वाया कुचेरा तक और भावी से लेकर खींवसर तक का निर्माण कार्य चल रहा है. अधिकांश जगह पर डामर से बन रही इन सड़कों के भोपालगढ़ कस्बे से गुजरने वाले कुछ हिस्सों पर दोनों तरफ नाले के साथ सीमेंट सड़क बनवाई जा रही है. जिसके तहत कस्बे के बस स्टैंड और इसके आसपास के डेढ़ से दो ढाई फीट तक ऊंची सड़क बनाई गई है. हालांकि ग्रामीणों ने पूर्व में बनी सड़क खोदकर नई सड़क बनाने की मांग भी की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों और प्रशासन की अनदेखी के चलते न तो सड़क की खुदाई की गई और ना ही आसपास के अतिक्रमण भी हटाया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत
वहीं बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किए गए नोटिस और नापचोक की सारी कवायद भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है. इसके अलावा सड़क के पास अभी तक नालों का निर्माण तो पूरी तरह से शुरू ही नहीं किया गया है. कस्बे से बहकर आने वाले बरसाती पानी के बिलाड़ा रोड पर निकासी की व्यवस्था भी नहीं किए जाने से पिछले मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान ही बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. शनिवार को भोपालगढ़ कस्बे का मुख्य बस स्टैंड तालाब की तरफ गंदगी से भरा हुआ नजर आ रहा है. साथ ही इस गंदगी के बदबू मारने से दुकानों में बैठने वाले दुकानदार भी परेशान नजर आ रहे हैं.