भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति बावड़ी में ग्राम विकास अधिकारियों को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्मिकों में क्रोध का माहौल है. ऐसे में सभी कार्मिकों ने एकजुट होकर पिछले 2 जुलाई से लगातार धरने पर रहने की घोषणा की थी. ग्राम विकास अधिकारी संघ का सातवें दिन यानी गुरुवार को भी धरना जारी रहा. वहीं, इस धरने में बावड़ी पंचायती के एलडीसी कार्मिकों ने भी सहयोग दिया है.
गौरतलब है कि पिछले फरवरी माह 2020 से लेकर जून माह 2020 यानी 4 माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज बावड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बावड़ी विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही वेतन दिलाने की मांग की गई थी, लेकिन 6 दिन गुजरने के बावजूद भी इनकों ना तो वेतन मिला और ना ही कोई उचित आश्वासन. जिसके चलते समिति के ग्राम विकास अधिकारी संघ का कलम बंद असहयोग आंदोलन और धरना अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा.
टेंपो यूनियन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन...
कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से शहर में सार्वजनिक यातायात के साधन पूरी तरह से बंद हैं. 1 जून से अनलॉक होने के बाद भी यातायात संचालन को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में शहर के टेंपो चालक और उनके मालिक बहुत परेशान हैं.
जोधपुर टेंपो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि जब सरकार ने ट्रेन, रोडवेज, प्राइवेट बसें और निजी वाहन को चलाने की अनुमति दे दी है तो टेंपो चलाने की भी अनुमति दी जाए. टेंपो का संचालन सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.