जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में दो बलात्कार के मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मामला दलित वर्ग का है. दोनों ही मामलों में आरोपियों ने बलात्कार के बाद फोटो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया में वायरल कर दिए. पहला मामला बनाड़ थाना क्षेत्र का है. जिसमें पीड़िता की रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार रात को एक व्यक्ति जबरन उसके घर में घुस गया और उसके साथ बलात्कर किया गया.
आरोपी ने उसके फोटो ले लिए और उन्हें गांव के ग्रुप में वायरल कर दिए. फोटो को हटाने के एवज में रुपए की भी मांग की है. बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि महिला के बयान लेकर मेडिकल भी करवा लिया है. फिलहाल, अनुसंधान किया जा रहा है.
दलित के साथ बलात्कर कर फोटो सोशल मीडिया पर डाले...
इसी तरह से जोधपुर कमिश्नरेट के करवड़ थाने में एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें दलित वर्ग की पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रविवार शाम को उसके साथ बलात्कर किया गया. आरोपी ने धमकी देकर उसके फोटो ले लिए और सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामले की जांच एसीपी मंडोर राजेन्द्र दिवाकर को दी गई है.