लोहावट (जोधपुर). 50 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भारतमाला प्रोजेक्ट के मैनेजर से दोनों आरोपी ने फिरौती की रकम मांगी थी. बता दें कि लाखेटा स्थित कैम्प पर हथियारों के साथ बदमाशों ने धावा बोल दिया था. हालांकि पुलिस ने दोनो आरोपी अशोक मुकाम और शेराराम जाट को गिरफ्तार किया कर लिया है. इससे पहले इनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा चूका है.
पढ़े. अजमेर : नसीराबाद में विवाहिता ने अपने 3 बच्चों के साथ किया सुसाइड
लोहावट के मतोड़ा थाना पुलिस ने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना भारतमाला सड़क परियोजना के लाखेटा स्थित कैम्प के मैनेजर को हथियारों के साथ धमकाने और उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के शेष वांछित दो आरोपी अशोक विशनोई मुकाम और शेराराम जाट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस दौरान ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने बताया की पिछले दिनों से स्थानीय बदमाशों ने भारतमाला परियोजना के काम में बाधा पहुचाने तथा प्रोजेक्ट मेनेजर को हथियारों के साथ लैस होकर धमकी दी थी और कहा कि यहां कार्य करना है, तो हमें फिरौती हफ्ते के रूप में 50 लाख रुपये देने होंगे. नहीं तो वे उन्हें जान से मार देंगे.
यह भी पढ़े. राजस्थान को आज मिलेंगी सौगातें, 18 हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी
फिलहाल मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व में स्थानीय बदमाश मनीष सेखाणी, हनुमान लादेन और मोहनराम को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा भिजवा दिया है. वहीं इस मामले में शेष रहे वांछित अपराधी अशोक विश्ननोई निवासी मुकाम और शेराराम जाट को भी मतोड़ा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई.