ETV Bharat / state

जोधपुर के ओसियां का एक ऐसा परिवार, जिसमें पशु-पक्षियों से है अनुठा प्यार...कर रहे बेजुबानों की सेवा - पशु-पक्षियों को पानी का सकंट

जोधपुर के ओसियां में सिमरथनगर का एक ऐसा परिवार है, जिसके तीनों भाईयों में पशु-पक्षियों के प्रति अनुठा प्यार देखने को मिला. अपने पिता के दिए गए सीख पर ये तीनों भाई पिछले 15 सालों से बेजुबानों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है. लॉकडाउन के दौरान भी इन्होंने जंगली क्षेत्र और पहाड़ी इलाकों के बीच घूम-घूम कर पशु-पक्षियों के लिये पानी ,चारा और चुग्गे की व्यवस्था की.

jodhpur news, जोधपुर की खबर
तीनों भाई पिछले 15 सालों से बेजुबानों की नि:स्वार्थ भाव से कर रहे सेवा
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:03 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां में जाटीपुरा के सिमरथनगर निवासी तीन सगे भाईयों का पशु-पक्षियों से प्यार बहुत अनूठा है. दरअसल, सिमरथनगर के शिक्षक नरपत डोगियाल, राजेन्द्र डोगियाल और राकेश डोगियाल ये तीनों भाई पिछले 15 साल से अपने पिता फौजी मोहनराम डोगियाल की याद में पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाते है. इन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर 15 साल पहले एक बड़ा तलाब खोदा, उसके बाद उसमें लगातार हर दिन अपनी निजी ट्युबवेल से चार से पांच घंटे ट्युबवेल चलाकर पानी भरते है.

तीनों भाई पिछले 15 सालों से बेजुबानों की नि:स्वार्थ भाव से कर रहे सेवा

बता दें कि इस तलाब के आसपास जंगली क्षेत्र होने से प्रतिदिन सैकड़ों गाय, बछड़े, नीलगाय, हिरण, मोर और विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी यहां पानी पीने आते है. अब लॉकडाउन के चलते वो घुम-घुम कर आवारा पशुओं को पानी पिला रहे है. इस महान कार्य पर पूर्व सरपंच देवीलाल चौधरी और जगदीश जाणी ने बताया कि इन भाईयों को गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- सीएम गहलोत की बहन ने पति की जयंती पर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2.11 लाख

साथ ही ये तीनों भाई गांव के अन्य युवाओं को भी बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा के लिए प्रेरित कर रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप कई युवा पशुओं को चारा और पक्षियों को दाने की व्यवस्था कर रहे है. वहीं, राकेश डोगियाल ने कहना है कि उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता से मिली.

पानी की पाईपलाइन जोड़ने की मांग

गौरतलब है कि इस तलाब के पास से ही सरकारी पानी की पाइप लाइन गुजरती है. अगर इस तलाब को उक्त पानी की पाइप लाइन से जोड़ दिया जाए तो पशु-पक्षियों को पानी के सकंट से निजात दिलाया जा सकता है.

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां में जाटीपुरा के सिमरथनगर निवासी तीन सगे भाईयों का पशु-पक्षियों से प्यार बहुत अनूठा है. दरअसल, सिमरथनगर के शिक्षक नरपत डोगियाल, राजेन्द्र डोगियाल और राकेश डोगियाल ये तीनों भाई पिछले 15 साल से अपने पिता फौजी मोहनराम डोगियाल की याद में पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाते है. इन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर 15 साल पहले एक बड़ा तलाब खोदा, उसके बाद उसमें लगातार हर दिन अपनी निजी ट्युबवेल से चार से पांच घंटे ट्युबवेल चलाकर पानी भरते है.

तीनों भाई पिछले 15 सालों से बेजुबानों की नि:स्वार्थ भाव से कर रहे सेवा

बता दें कि इस तलाब के आसपास जंगली क्षेत्र होने से प्रतिदिन सैकड़ों गाय, बछड़े, नीलगाय, हिरण, मोर और विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी यहां पानी पीने आते है. अब लॉकडाउन के चलते वो घुम-घुम कर आवारा पशुओं को पानी पिला रहे है. इस महान कार्य पर पूर्व सरपंच देवीलाल चौधरी और जगदीश जाणी ने बताया कि इन भाईयों को गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- सीएम गहलोत की बहन ने पति की जयंती पर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2.11 लाख

साथ ही ये तीनों भाई गांव के अन्य युवाओं को भी बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा के लिए प्रेरित कर रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप कई युवा पशुओं को चारा और पक्षियों को दाने की व्यवस्था कर रहे है. वहीं, राकेश डोगियाल ने कहना है कि उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता से मिली.

पानी की पाईपलाइन जोड़ने की मांग

गौरतलब है कि इस तलाब के पास से ही सरकारी पानी की पाइप लाइन गुजरती है. अगर इस तलाब को उक्त पानी की पाइप लाइन से जोड़ दिया जाए तो पशु-पक्षियों को पानी के सकंट से निजात दिलाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.