ETV Bharat / state

जोधपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी, शहर से सटे इलाको में मतदाताओं में उत्साह - jodhpur hindi news

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जिले की लूणी धवा और घंटियाली पंचायत समिति की 90 पंचायतों में मतदान जारी है. सबसे खास रोचक चुनाव जोधपुर शहर से सटे 5 ग्राम पंचायतों में हैं. जहां भारी संख्या में लोग मतदान के लिए बाहर निकले हैं और यहां बड़ी संख्या में प्रत्याशी भी मैदान में है.

jodhpur news, jodhpur hindi news
जोधपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:07 AM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जिले की लूणी धवा और घंटियाली पंचायत समिति की 90 पंचायतों में मतदान जारी है. सबसे खास रोचक चुनाव जोधपुर शहर से सटे 5 ग्राम पंचायतों में हैं. जहां भारी संख्या में लोग मतदान के लिए बाहर निकले हैं और यहां बड़ी संख्या में प्रत्याशी भी मैदान में है.

जोधपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी

शहर से सटी लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुड़ी में 25000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कुड़ी राजस्थान की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में भी जानी जाती है. इसके अलावा संगरिया, झालामंड और भोपाल पंचायत के लिए भी लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया. यह सभी पंचायतें जोधपुर शहर से सटी हुई है, लेकिन नगर निगम क्षेत्र में बढ़ोतरी नहीं होने से यहां के मतदाताओं को आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

jodhpur news, jodhpur hindi news
जोधपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी

मतदान करने वाले मतदाताओं कहना था कि इतनी बड़ी पंचायत हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं है. ऐसे में जो भी व्यक्ति चुनाव जीता है उसे यहां सड़क पानी बिजली और पीने के पानी को लेकर व्यवस्था बनानी होगी. मतदान के दौरान यूं तो सुबह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कहीं पर भी नजर नहीं आई, लेकिन 12:00 बजे बाद मतदाताओं की भीड़ कम होने से स्वतः ही पालना होने लगी. इस दौरान बीएलओ का कार्य करने वाले धर्माराम खुद पीपी किट पहनकर मतदान करने आए उनका कहना था कि वह 6 माह से कोरोनावायरस सर्वे का काम कर रहे हैं. इस दौरान खुद भी पॉजिटिव हुए ऐसे में लोगों को संदेश देने के लिए उन्होंने आज पीपीई किट पहना है. शाम 5:30 बजे बाद मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम आएंगे. बुधवार को यहां उपसरपंच के भी चुनाव होंगे

जोधपुर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जिले की लूणी धवा और घंटियाली पंचायत समिति की 90 पंचायतों में मतदान जारी है. सबसे खास रोचक चुनाव जोधपुर शहर से सटे 5 ग्राम पंचायतों में हैं. जहां भारी संख्या में लोग मतदान के लिए बाहर निकले हैं और यहां बड़ी संख्या में प्रत्याशी भी मैदान में है.

जोधपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी

शहर से सटी लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुड़ी में 25000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कुड़ी राजस्थान की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में भी जानी जाती है. इसके अलावा संगरिया, झालामंड और भोपाल पंचायत के लिए भी लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया. यह सभी पंचायतें जोधपुर शहर से सटी हुई है, लेकिन नगर निगम क्षेत्र में बढ़ोतरी नहीं होने से यहां के मतदाताओं को आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

jodhpur news, jodhpur hindi news
जोधपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी

मतदान करने वाले मतदाताओं कहना था कि इतनी बड़ी पंचायत हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं है. ऐसे में जो भी व्यक्ति चुनाव जीता है उसे यहां सड़क पानी बिजली और पीने के पानी को लेकर व्यवस्था बनानी होगी. मतदान के दौरान यूं तो सुबह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कहीं पर भी नजर नहीं आई, लेकिन 12:00 बजे बाद मतदाताओं की भीड़ कम होने से स्वतः ही पालना होने लगी. इस दौरान बीएलओ का कार्य करने वाले धर्माराम खुद पीपी किट पहनकर मतदान करने आए उनका कहना था कि वह 6 माह से कोरोनावायरस सर्वे का काम कर रहे हैं. इस दौरान खुद भी पॉजिटिव हुए ऐसे में लोगों को संदेश देने के लिए उन्होंने आज पीपीई किट पहना है. शाम 5:30 बजे बाद मतगणना होगी और देर रात तक परिणाम आएंगे. बुधवार को यहां उपसरपंच के भी चुनाव होंगे

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.