जोधपुर. जिले के बिलाडा क्षेत्र के भावी गांव में 7 जनवरी की रात को एक बाद एक 10 घरों पर धावा बोलते हुए चोरों द्वारा लाखों रुपए की नगदी और आभूषणों की चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामलें में पूरी छानबीन के बाद बाड़मेर जिला निवासी दो चोरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. इनके एक साथी की अभी पुलिस को तलाश है. चोरों से चोरी किए गए माल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा चोरियों का खुलासा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेंद्रसिंह यादव ने बताया कि भावी में हुए हुई चोरियों की घटना को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई. सीसीटीवी फुटेज से अहम जानकारियां मिली. जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई. गिरफ्तार आरेापियों में वीरमाराम मेघवाल के खिलाफ राजपासा की कार्रवाई हो चुकी है. वह हिस्ट्रीशीटर भी है. दूसरा आरोपी बाड़मेर के शिव का रहने वाला भागाराम जाट है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के समय दोनों ने भागने के प्रयास किए. जिसके चलते इनके पैरों में चोट भी आई है. दोनों का उपचार करवाया जा रहा है. जबकि तीसरे साथी वीरमाराम का भाई देवाराम है. जिसकी अभी तलाश की जारही है.
पढ़ें: सात दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, दो लाख रुपए नकद सहित 13 लाख का सामान ले उड़े चोर
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग: एक साथ हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने एएसपी नवाब खान के निर्देशन में डीएसपी राजवीरसिंह के नेतृत्व में टीमें बनाई गई. डीएसटी का भी सहयोग लिया गया. पड़ताल में सामने आया कि चोरी के लिए आरोपियों ने कार का इस्तेमाल किया था. सीसीटीवी में मिले इस सुराग से आगे बढ़ते हुए आरोपियों तक पहुंचे. दो जनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने जोधपुर, जैसलमेर में एक दर्जन चोरियां करनी स्वीकार की हैं.