जोधपुर. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा शुक्रवार को जोधपुर पहुंची. जहां उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि सीएम स्वयं अपने गृह क्षेत्र में महिलाओं पर हो अत्याचार पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं. साथ ही कहा है कि मौजूदा सरकार को महिलाओं की कोई चिंता नहीं है.
दरअसल, शुक्रवार को जोधपुर में बीजेपी प्रवक्त सुमन शर्मा ने गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से मिलकर वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने पिछले 4 माह में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बात की. शर्मा ने कहा कि कहा कि इन दिनों महिलाओं की स्थिति बदतर हो गई है. खुद मुख्यमंत्री के गृह नगर में अध्यापिका के ऊपर एसिड अटैक हो रहे हैं. मैं एसिड अटैक की पीड़ित से मिलकर आई हूं. उसे सरकार की ओर से ना तो उपचार के लिए पूरी सहायता दी जा रही है और ना ही कोई अन्य सरकारी सहायता मिली है.
सुमन शर्मा ने कहा है कि अशोक गहलोत को प्रदेश की बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने वैभव की चिंता है. इसके लिए उन्होंने पूरे प्रदेश को राजनीति में झोंक दिया है.
बता दें कि बीते दिनों शहर पास स्थित एक विद्यालय की महिला अध्यापक पर एसिड अटैक की घटना हुई थी. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई थी. जिसका स्थानीय अस्पताल से उपचार चल रहा है.