ETV Bharat / state

जोधपुर में आठवीं के छात्र ने फंदा लगाकर की खुदकुशी - Jodhpur News

जोधपुर में एक आठवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र के पिता होमगार्ड कर्मी बताए जा रहे हैं. हालांकि, छात्र के सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है.

जोधपुर न्यूज, Student committed suicide
जोधपुर में एक आठवीं के छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:18 PM IST

जोधपुर. शहर के महामंदिर अंतर्गतस्थित हनुवंत (ए) बीजेएस क्षेत्र में रहने वाले एक बालक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र के आत्महत्या के कारण सामने नहीं आया है शुक्रवार दोपहर वह घर की छत पर स्थित कमरे पर ओढ़नी की रस्सी बनाकर लटक गया.

जोधपुर में एक आठवीं के छात्र ने की आत्महत्या

मृतक छात्र के पिता होमगार्डकर्मी बताए जाते हैं. बालक आठवीं में पढ़ता था. शुक्रवार दोपहर वह घर की छत पर स्थित कमरे पर कपड़े की रस्सी बनाकर लटक गया. काफी देर तक वह नीचे नही आया तो उसकी मां ऊपर गई. जिसके बाद मां ने हिमांशु को पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि वह किसी बात से नाराज होकर ऊपर गया था. मौके से कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें. कोटा: कपास की बोरियों के बीच गांजे का परिवहन, लगभग 11 लाख कीमत की 72 किलो गांजा जब्त

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि मूलत: उजलिया हाल हनुवंत ए बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले होमगार्ड अजयसिंह पुत्र डूंगर सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि उसके 13 साल के पुत्र हिमांशु सिंह ने शुक्रवार को घर के ऊपरी कमरें में फंदा लगाकर जान दी. वक्त घटना उसकी मां ऊपर कमरें में गई, तब वह फंदे पर कपड़ी से लटका दिखा. इस पर उसे फंदे से उतार कर तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है. पुलिस ने बताया कि शव की कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया.

जोधपुर. शहर के महामंदिर अंतर्गतस्थित हनुवंत (ए) बीजेएस क्षेत्र में रहने वाले एक बालक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र के आत्महत्या के कारण सामने नहीं आया है शुक्रवार दोपहर वह घर की छत पर स्थित कमरे पर ओढ़नी की रस्सी बनाकर लटक गया.

जोधपुर में एक आठवीं के छात्र ने की आत्महत्या

मृतक छात्र के पिता होमगार्डकर्मी बताए जाते हैं. बालक आठवीं में पढ़ता था. शुक्रवार दोपहर वह घर की छत पर स्थित कमरे पर कपड़े की रस्सी बनाकर लटक गया. काफी देर तक वह नीचे नही आया तो उसकी मां ऊपर गई. जिसके बाद मां ने हिमांशु को पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि वह किसी बात से नाराज होकर ऊपर गया था. मौके से कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें. कोटा: कपास की बोरियों के बीच गांजे का परिवहन, लगभग 11 लाख कीमत की 72 किलो गांजा जब्त

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि मूलत: उजलिया हाल हनुवंत ए बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले होमगार्ड अजयसिंह पुत्र डूंगर सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि उसके 13 साल के पुत्र हिमांशु सिंह ने शुक्रवार को घर के ऊपरी कमरें में फंदा लगाकर जान दी. वक्त घटना उसकी मां ऊपर कमरें में गई, तब वह फंदे पर कपड़ी से लटका दिखा. इस पर उसे फंदे से उतार कर तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है. पुलिस ने बताया कि शव की कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.